Showing posts with label What is Rating of Computer/Laptop?. Show all posts
Showing posts with label What is Rating of Computer/Laptop?. Show all posts

Thursday, 30 August 2018

Make Shortcut Key Underline? शॉर्टकट की (Key) को अंडरलाइन करें?

कंप्यूटर का युग 
आजकल कंप्यूटर तो हम सभी लोग प्रयोग में लाते है और कंप्यूटर पर बहुत सारे अपने काम आसानी से कर लेते हैं. इन कामों में, लैटर टाइप करना, रिपोर्ट बनाना, वीडियो एडिटिंग करना, प्रेजेंटेशन बनाना, एक्सेल की वर्कशीट बनाना, फोटोशोप करना, कोरल ड्रा में काम करना, टेली में काम करना तथा कई प्रकार के सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत से काम कंप्यूटर में करते हैं. इंटरनेट के भी बहुत सारे काम जैसे की ईमेल भेजना, facebook चलाना, फोटो डाउनलोड करना, वीडियो डाउनलोड करना और भी बहुत सारे इंटरनेट पर काम हम करते हैं. जैसा की आप जानते हैं, हम कंप्यूटर चलाते समय हम अधिकतर माउस का प्रयोग करते हैं. कीबोर्ड का काम केवल टाइप करने के लिए करते हैं. परंतु हम कीबोर्ड का प्रयोग करके कंप्यूटर को शार्टकट बटन की सहायता से काफी हद तक आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. कई प्रकार की सॉफ्टवेयर तथा एप्लीकेशन, जब हम रन करते हैं तो हमें माउस की सहायता से उसे कमांड देनी होती है, क्योंकि हमें उस कमांड की शार्टकट बटन नहीं पता होती है.


बनें स्मार्ट यूजर 
इसलिए इस ब्लॉग में आप पढ़ेंगे की कैसे किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को रन करते समय उसके कमांड में शॉर्टकट बटन को कैसे अंडरलाइन किया जा सकता है. जिससे हमें पता चल जाए की, इसकी शार्टकट बटन कौन सी है. आप देख रहे हैं स्कीनशॉट में notepad की एक फाइल खुली है, जिसमें मीनू के किसी भी अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन नहीं है.


शॉर्ट-कट अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन लाने के लिए आपको सबसे पहले कंट्रोल पैनल में चले जाना है. कंट्रोल पैनल खुलने के बाद आप को टैब Ease of Access Center दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक कर लीजिए, स्क्रीनशॉट देखें.


इसके बाद आपको Make The Keyboard Easier To Use पर क्लिक कर लेना है. क्लिक करते ही नई विंडो खुलेगी, इसमें आपको स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आना है. यहां आपको Underline Keyboard Shortcut and Access Key ऑप्शन दिख रहा होगा, जो कि ऑन ऑफ ऑप्शन है.


अब इस चेक बॉक्स आप्शन को ऑन कर दीजिए. इस चेक बॉक्स को ऑन करने के बाद एप्लाई बटन और उसके बाद ओके पर क्लिक कर लीजिए.


अब आप फिर से notepad की फाइल खोल कर देखें नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार फाइल मेनू, एडिट मीनू तथा सभी मीनू में आपको हर कमांड के एक अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन दिखाई देगी. यह आपकी शार्टकट की (Shortcut Key) है. Main मीनू के लिए आपको ALT शॉर्टकट की यूज़ करनी है, जैसे कि फाइल मेनू के लिए ALT+F यूज करना है, एडिट मेनू के लिए ALT + E, इसी प्रकार सब मीनू जैसे कि सेव, क्लोज, कट, कॉपी तथा पेस्ट के लिए CTRL + Underline Alphabet बटन का प्रयोग करना है.




इस तरह से आप आसानी से शार्टकट बटन बिना याद किए, कीबोर्ड से कंप्यूटर को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं और एक स्मार्ट यूजर बन सकते हैं. 

अधिक जानकारी के लिए हमारी वीडियो देखें ...


Tuesday, 28 August 2018

Play Video on Screen Anywhere? विडियो भी देखो और फ़ोन भी चलाओ?

एंड्राइड फ़ोन और यूट्यूब 
आजकल Android फोन की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि हर कोई छोटे से बड़ा Android फोन यूज करता है और YouTube वीडियोज़ तो हर कोई देखता है क्योंकि YouTube में मनोरंजन भी है, जानकारी भी है, सीखते भी हैं और देश दुनिया की विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. YouTube का क्षेत्र इतना विस्तृत हो गया है की हर छोटी मोटी जानकारी समस्या आदि के लिए व्यक्ति YouTube का सहारा लेता है। YouTube पर वीडियो देखते समय कई बार फोन में मैसेज आ जाते हैं या फिर नोटिफिकेशन आ जाते हैं जिनसे YouTube बंद हो जाता है या YouTube वीडियोस पुष हो जाते हैं जिससे हमें वीडियो देखने में काफी परेशानी होती है. वीडियो कई बार बंद हो जाने के कारण हमें YouTube दोबारा से ऑन करना पड़ता है और फिर से वह वीडियो को प्ले करना होता है. इस समस्या से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है?



करना क्या है?
इसका उपाय इस ब्लॉग में है, इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक ऐप इंस्टाल करनी होगी, जिससे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


इस ऐप का नाम है Awesome pop up video इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.




जब इस ऐप को आप ओपन करेंगे इस ऐप की सेटिंग में जाकर आप YouTube की ID से इसमें साइन इन कर सकते हैं और इसके बाद इसकी ट्रांसपेरेंसी और इसके यूज़ करने के तरीके को चेंज कर सकते हैं.



इस ऐप के प्रयोग करने पर आप YouTube की किसी भी वीडियो को देखें तो आप उसे कहीं भी ड्रैग कर सकते हैं जिससे वह वीडियो कभी भी रुकेगी नहीं और आप अपना फोन भी आसानी से चला सकते हैं, वो भी वीडियो को देखते-देखते.


यह वीडियो फ्लोटिंग ऐप है इस ऐप में आप YouTube वीडियोज़ को आराम से बिना डिस्टरबेंस के देख सकते हैं क्योंकि यह ऐप वीडियो को स्वतंत्र रूप से फ्लोट करता है.



इस ऐप को आप कैसे यूज कर सकते हैं इसके लिए हमारी यह वीडियो जरूर देखें.



Check Your EPF Claim Status?/ईपीएफ क्लेम स्टेटस चेक करें?

Check Your EPF Claim Status Online
हम सभी कहीं न कहीं जॉब करते हैं, जिससे हमारी रोज़ी रोटी चलती है. EPF Employee Provident हम सभी का जमा होता रहता है जैसा कि हम सभी जानते हैं की आजकल हर कोई सरकारी नौकरी नहीं कर सकता क्योंकि सरकारी नौकरियों की संख्या अत्यधिक कम हो गई है और प्रतिस्पर्धा अत्यधिक बढ़ गई है जिससे हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। इसलिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों की संख्या अत्यधिक है. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी जो करते हैं उनका EPF हर महीने जमा होता रहता है और जब वह जॉब चेंज करते हैं तो उनका EPF नंबर भी चेंज हो जाता है फिर आवश्यकता पड़ती है EPF को विड्रॉल करने की.

EPF निकालने के लिए हमें ऑनलाइन सुविधा EPFO की तरफ से मिल चुकी है परंतु कभी कभी ऑनलाइन सुविधा काम नहीं करती है इसके स्थान पर हमें ऑफलाइन EPF निकालना पड़ता है. EPF क्लेम करने के बाद claim स्टेटस चेक करते रहना चाहिए। क्लेम स्टेटस कैसे चेक करते हैं, यह आप क्रमशः नीचे पढ़ें :

क्या करें ?
इसके लिए सबसे पहले आपको Google में टाइप करना है चेक EPF क्लेम स्टेटस, इसके बाद एंटर कर दीजिए जैसे कि स्क्रीनशॉट में दिया गया है.



अगला स्टेप में EPFO की वेबसाइट खुल जाएगी. ईपीएफओ की वेबसाइट खोलने के बाद आपको यूएएन नंबर और कैप्चा कोड डालना है और उसके बाद आपको इंटर कर देना है, जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा है. 

इसके बाद आपको नेक्स्ट स्टेप में सेलेक्ट मेंबर ID कर लेनी है और व्यू क्लेम स्टेटस पर क्लिक कर लेना है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट देख रहे हैं.



अब आपको आपके ईपीएफ का क्लेम स्टेटस शो हो रहा होगा इसमें आप अपने EPF से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं, EPF क्लेम अंडर प्रोसेस है जैसा कि स्क्रीन शॉट में दिखा रहा है. 


इसमें Form 10 C का अलग Withdrawal Status Show करेगा और Form 19 का EPF final Settlement  से शो करेगा. स्क्रीन शॉट में इन दोनों का क्लेम स्टेटस अलग-अलग Under Process शो कर रहा है. 
इस तरह से आप सभी अपने EPF का क्लेम स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए हमारा विडियो जरूर देखें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.



Sunday, 26 August 2018

Check ITR Status Online? चेक करें आईटीआर स्टेटस?

ITR Status/आईटीआर स्टेटस 


नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल अधिकतर काम फिर चाहे वह कोई सरकारी सुविधा हो जैसे कि आधार कार्ड बनाना पैन कार्ड बनाना वोटर id बनाना ड्राइविंग लाइसेंस बनाना राशन कार्ड बनाना है यह सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं इसी क्रम में सरकार ने इनकम टेक्स रिटर्न मतलब ITR फाइल करना ऑनलाइन कर दिया है इनकम टेक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल करना काफी आसान है रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया की पोस्ट मैं कुछ समय बाद ब्लॉग  पर डालूंगा फिलहाल इस पोस्ट पर मैं आपको बताऊंगा कि इनकम टेक्स रिटर्न itr फाइल करने के बाद उसका स्टेटस आप कैसे खुद चैक कर सकते हैं जब हम इन कम टेक्स रिटर्न फाइल कर देते हैं तो उसके बाद हमें एकनॉलेजमेंट शीट प्रिंटआउट मिलती है जिसमें एकनॉलेजमेंट नंबर होता है यदि हमने ऑनलाइन वेरीफाई आधार के थ्रू किया है तो हमें इस प्रिंट को बेंगलुरु नहीं भेजना पड़ता परंतु यदि हमने ऑफलाइन मोड में वेरीफाई किया है तो हमें एकनॉलेजमेन्ट का प्रिंटआउट बेंगलुरु भेजना पड़ता है साधारण डाक से या फिर स्पीड पोस्ट से इसके बेंगलुरु पहुंचने की समय सीमा 120 दिन होती है ITR फाइल करने के बाद आपको कुछ दिनों के बाद अपना इनकम टेक्स रिटर्न का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए कि आपका इनकम टेक्स रिटर्न वेरीफाई हो चुका है या नहीं इनकम टेक्स रिटर्न का स्टेटस कैसे चेक करना है आगे पढ़िए। 


ऐसे चेक करें ITR Status
इसके लिए सबसे पहले आपको google में टाइप कर लेना है, ई फाइलिंग जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है. इसके बाद आप जैसे ही सच बटन पर क्लिक करेंगे सबसे ऊपर इनकम टेक्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट आपको नजर आएगी इस वेबसाइट पर क्लिक करें जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है.


इसके बाद आपको लेफ्ट हैंड साइड में लिस्ट में आई ITR स्टेटस दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक कर लीजिए.


अगले स्टेप में आपको कुछ इस तरह का व्यू दिखेगा स्क्रीनशॉट रहा है इसमें आपको अपना पेन नंबर और एक नॉलेज मेंट नंबर साथ में कैप्चा कोड डाल देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है,


इसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा टॉप पर यदि आपका रिटर्न वेरीफाई हो चुका है तो आपको मैसेज दिखेगा Return Submitted and Verified और अगर आपका रिटर्न समिट हो चुका है और वेरीफाई नहीं हुआ है तो मैसेज दिखेगा Return Submitted and Not Verified इस तरह से आप सभी अपने आप अपना ITR स्टेटस चेक कर सकते हैं. यह बहुत ही आसान है.

पूरी प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए हमारे वीडियो को जरुर देखें। 


Saturday, 25 August 2018

Use Mouse/Keyboard in Android Phone?/अपने मोबाइल को माउस/कीबोर्ड से चलायें?

मोबाइल को कंप्यूटर की तरह यूज़ करें?
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कंप्यूटर का प्रयोग आज तकनीकी के साथ हर क्षेत्र में होने लगा है. इसके चलते हर कोई कंप्यूटर को सीख रहा है और इसमें रुचि ले रहा है जिससे वह तकनीकी के साथ साथ चल सके. कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल का प्रयोग भी हर हाथों में होने लगा है, जिसे जीवन बहुत ही आसान हो गया है. कई बार कंप्यूटर के काम मोबाइल में करने पड़ते हैं परंतु हम नहीं कर पाते तो कभी-कभी आवश्यकता होती है कि मोबाइल में कंप्यूटर की तरह माउस और कीबोर्ड जोड़कर कंप्यूटर के काम भी मोबाइल में कर लिए जाएं। android मोबाइल को माउस और कीबोर्ड से आप कैसे चला सकते हैं. इसके लिए आपको किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए ब्लॉग पढ़ते रहिए नीचे तक. 


किन चीज़ों की आवश्यकता होगी?
इसके लिए सबसे पहले आपको आवश्यकता पड़ेगी ऑन द गो मतलब ओटीजी केवल की. OTG (On the Go) केवल आपको किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर की दुकान से आसानी से मिल जाएगी.


अब आपके पास एक मल्टी usb पोर्ट (Multi USB port Hub) होना चाहिए, जिसमें आप अपना माउस और कीबोर्ड अटैच कर सके.


आपको एक माउस की आवश्यकता होगी माउस आपका usb वाला होना चाहिए। पुराना माउस नहीं होना चाहिए।


माउस के साथ-साथ एक usb सपोर्ट कीबोर्ड भी आपके पास होना चाहिए।


सभी को जोड़ना कैसे है?
अब कीबोर्ड और माउस को मल्टी usb पोर्ट में कनेक्ट कर दीजिए और अपने OTG Cable का usb सॉकेट शिरा Multi USB port में कनेक्ट कर लीजिए. इसके बाद आपको अपने OTG केवल का एक शिरा अपने android फोन में कनेक्ट कर लेना है.

अब आप अपने android फोन को माउस और कीबोर्ड से चला सकते हैं, जैसे कि मैं स्क्रीनशॉट मैं आपको दिखा रहा हूं कि फोन में मैंने ऑफिस 2003 ओपन कर रखा है जिसमें माउस पॉइंटर शो हो रहा है और कीबोर्ड से मैं टाइपिंग कर रहा हूं.

इस तरह आप सभी अपने मोबाइल को माउस और कीबोर्ड से कनेक्ट कर चला सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए हमारा youtube वीडियो देखें..


Friday, 24 August 2018

Stuck Caps Lock Key in Laptop/PC?/लैपटॉप/पीसी की कैप्स लॉक बटन काम नहीं कर रही?

Stuck Caps Lock Key की समस्या 

आजकल लैपटॉप में या कंप्यूटर में कैप्स लॉक बटन ठीक प्रकार से काम करना बंद कर देती है, मतलब हैंग हो जाती हैं या ऑन ऑफ LED स्टक हो जाती है. हैंग होने के कारण  जब हम  किसी डॉक्यूमेंट  यह एप्लीकेशन  में टाइप  करते हैं  तो  सब  कैपिटल लेटर में टाइप होता है, स्मॉल  टाइप करने के लिए  हमारी बटन  काम नहीं करती है जैसा कि नीचे स्क्रीन शॉट मैं दिया है.


कैप्स लॉक बटन के स्टक हो जाने से  हमें कंप्यूटर या लैपटॉप में काम करने में बहुत परेशानी होती है, क्योंकि कभी हमें कैप्स लॉक ऑन करना पड़ता है और कभी ऑफ़ करना पड़ता है. इस समस्या का समाधान कैसे किया जाए इसके लिए इस ब्लॉग को नीचे तक पढ़ें .. 


इसका Solution ये रहा 


इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में कण्ट्रोल पैनल खोल लेना है. कण्ट्रोल पैनल में जाने के बाद आपको ईज ऑफ़ एक्स्सस सेण्टर पर क्लिक कर लेना है.



इसके बाद आपको change how your keyboard works पर क्लिक कर लें.


इसके बाद आपको Add a Dvorak keyboard and change other keyboard input setting पर क्लिक कर लें.




अब आपका Region and Language डायलोग बॉक्स खुलेगा इस बॉक्स में आपको एक Keyboard and Languages टैब पर क्लिक कर लेना है. इसमें Change Keyboards बटन पर आपको click कर लेना है.


इसके बाद आपका Text Services and Input languages box खुलेगा  इसमें आपको Press the SHIFT key बटन दिखेगा इसे ऑन कर दें और उसके बाद apply and ok पर क्लिक कर दें. 


अब आप कैप्स लॉक बटन को ऑन / ऑफ़ कर सकते हैं Shift Key  से. जब भी कैप्स लॉक की को ऑफ करना हो आप शिफ्ट प्रेस करें और ऑन करना हो तो कैप्स लॉक प्रेस करें. 

इस प्रोसेस का विडियो नीचे दिया गया है.


Monday, 13 August 2018

Google Hindi Input Tools?/गूगल हिंदी इनपुट टूल्स ?

हिंदी में कैसे टाइप करें बिना Kruti Dev Font  के?

दोस्तों आज के समय में कम्प्यूटर और एन्ड्राएड मोबाइल के प्रयोग का क्षेत्र अत्यधिक बढ़ गया है। हमारे देश में क्षेत्रीय भाषाओं की अधिकता के बावजूद हिन्दी भाषा का प्रयोग अत्यधिक होने लगा है। हिन्दी के व्यापक क्षेत्र में वृद्धि के कारण अब समझने व समझाने के लिए मोबाइल और कम्प्यूटर पर विभिन्न प्रकार के हिन्दी भाषा के फाॅन्ट, साॅफ्टवेयर आदि का प्रचलन बढ़ने लगा है। इनकी सहायता से सभी को हिन्दी भाषा में अपने विचारों का आदान-प्रदान काफी आसानी होती है। आप इस टूल को हिन्दी भाषा के अतिरिक्त अन्य किसी भी क्षेत्रीय भाषा के टाइपिंग के लिए भी डाउनलोड कर सकते हैं। 




ऐसे करें हिंदी टाइपिंग ? 
इसी क्रम में गूगल ने एक सुविधा दी है जिससे हम हिन्दी भाषा कहीं भी टाइप कर सकते हैं। फिर चाहे कम्प्यूटर में हो या फिर मोबाइल में। बहुत ही आसानी के साथ फोनियोटाइप मोड में आप हिन्दी में टाइप कर सकते हैं। इस सुविधा का नाम गूगल हिन्दी इनपुट टूल्स है। सर्वप्रथम आप गूगल पर जाकर Google Hindi Input Tools टाइप करें और Enter दबाएं। इसके बाद आपको सबसे ऊपर जो साइट दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर लें। 


इसके बाद हिन्दी के चेक बाॅक्स को सेलेक्ट करने के बाद नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें।



डाउनलोड करने के बाद इसे इन्स्टाल कर लें और उसके बाद आप कहीं भी टाइप करें। अब आप कहीं भी जैसे कि इन्टरनेट ब्राउज़र, वर्ड की फाइल, नोटपेड, फोल्डर फाइल का नाम, आप हर जगह हिन्दी में टाइप कर सकते हैं। जैसे कि आपको हिन्दी में राम लिखना है। तो आपको RAM टाइप करना होगा। यह इनपुट टूल आपको कई सुझाव भी देता है। आप उनमें से भी चुन सकते हैं। 


इसकी शार्टकट कीज ALT + SHIFT है। इससे आप हिन्दी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी भाषा में टाइप करने के आप्शन को चेंज कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें।

Thursday, 2 August 2018

Run Android Apps in PC/Lappy ?/ कम्प्यूटर में एंड्राइड एप्स चलायें (BLUE...

स्मार्टफ़ोन की लोकप्रियता

स्मार्टफ़ोन की लोकप्रियता आप सभी जानते है. आपको  हर तरफ हर किसी के हाथ में एंड्राइड फ़ोन जरूर दिख जाता है. आज हर व्यक्ति फोन पर निर्भर हो गया है. परन्तु कई बार हम चाहते हैं की अगर मोबाइल गेम्स या मोबाइल के सभी एप्स हम अपने कंप्यूटर पर भी चला सकते तो कैसा होता. इसी सोच को साकार करने के लिए मैंने ये ब्लॉग आप सभी दोस्तों के लिए लिखा है. इस ब्लॉग के अंत में विडियो भी है जिसे देखकर आप सभी जान सकते हैं की कैसे आप अपने कंप्यूटर में एंड्राइड एप्स चला सकते हैं. गेम्स खेल सकते हैं. दुर्भाग्यवश, स्मार्टफ़ोन या टैबलेट के लिए बनाए गए अधिकांश ऐप्स किसी पीसी पर उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
शुक्र है,  ब्लूस्टैक्स - एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो उपयोगकर्ताओं को एंड्रॉइड ऐप्स को सीधे डाउनलोड करने या उन्हें अपने कंप्यूटर  पर एंड्रॉइड आधारित स्मार्टफोन या टैबलेट के एप्स चलने में सक्षम बनाता है। ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर अनिवार्य रूप से कंप्यूटर पर आभासी रूप में एंड्रॉइड एप्स को चलाता है, इसलिए ऐप्स मोबाइल डिवाइस पर चल रहे हैं जैसे कार्य करते हैं हमें ऐसा अनुभव होता है. यदि आप अपने कंप्यूटर में ब्लूस्टैक्स के जरिये एंड्राइड एप्स चलाना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को देखें --
ब्लूस्टैक्स से एंड्राइड एप्स चलाएं अपने कंप्यूटर में
ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर का उपयोग बहुत ही सीधा है. ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर का उपयोग करने के लिए, आपको पहले ब्लूस्टैक्स को ब्लुस्टैक की वेबसाईट से डाउनलोड करना होगा . फिर BlueStacks ऐप प्लेयर की इंस्टालेशन फ़ाइल चलाएं और इंस्टालेशन को पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन संकेतों के माध्यम से इनस्टॉल करते जाएँ. 






ध्यान रखें कि ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर इनस्टॉल करने से पहले कंप्यूटर की मूलभूत कम से कम जरूरतों को जरूर ध्यान रखें.



ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर का 4 वेर्जन विंडोज पीसी ठीक प्रकार से चलेगा. डेस्कटॉप पर आप एप्स के शॉर्टकट भी पा सकते हैं.
जब इंस्टॉलेशन पूरा हो जाए, तो आपको एक वीडियो दिखाई देगा जिसमें वर्णन किया गया है कि ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर कैसे काम करता है.



यह कंप्यूटर की अधिक रैम का हिस्सा उपभोग करता है इसलिए आपका कंप्यूटर अधिक धीमा कार्य करेगा. यह स्वचालित रूप से आपके पीसी के साथ लॉन्च होता है. और यह सिस्टम ट्रे में एक स्टेटस आइकन प्रदर्शित करता है. यदि आप अपने पीसी बूट होने पर हर बार प्लेयर लॉन्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप MSCONFIG टूल में स्टार्टअप टैब के माध्यम से ब्लूस्टैक्स लॉन्चर को डिसएबल कर सकते हैं (टूल तक पहुंचने के लिए, स्टार्ट मेनू से रन का  चयन करें, फिर msconfig टाइप करें और एंटर दबाएं ) .
एक बार जब आप ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर इनस्टॉल कर लेते हैं. उसके बाद आप कोई भी एप्प्स अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं, प्ले स्टोर चला सकते हैं, डेस्कटॉप पर एप्स के शॉर्टकट आइकॉन से डायरेक्ट एप्स रन कर सकते हैं. 



व्हाटएप, गेम्स और सभी प्रकार के एप्स चला सकते हैं. इसके लिए आपके ईमेल पता या एक फेसबुक अकाउंट के साथ आपको पंजीकरण करना होगा। ब्लूस्टैक्स ऐप प्लेयर का मुख्य फीचर क्लाउड कनेक्ट मोबाइल ऐप और सर्वर के माध्यम से आपके एंड्रॉइड डिवाइस से अपने पीसी पर ऐप्स भेजने की क्षमता है।



इसलिए इस पूरी प्रक्रिया को ठीक से समझने के लिए हमारा विडियो जरूर देखें जो नीचे दिया गया है. 



Wednesday, 1 August 2018

Select multiple File/Folders with Only Mouse?/फाइल/फोल्डर सेलेक्ट करें क...

फाइल/फोल्डर सेलेक्ट करें वो भी केवल माउस से 

आज का युग कम्प्यूटर का युग है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देष में अधिकतम जनसंख्या युवाओं की है और हर क्षेत्र में कम्प्यूटर का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सभी को कम्प्यूटर की जानकारी होनी आवष्यक हो गयी है। कम्प्यूटर के रख-रखाव से लेकर उसके सरलतम प्रयोग करने तक की जानकारी अतिआवष्यक है।



इसी क्रम में इस ब्लाग में, मैं आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताउंगा जिससे आप किसी भी फाईल या फोल्डर को केवल माउस से ही सेलेक्ट कर सकते हैं। अभी तक हम कई सारी फाइलों या फोल्डरों को कन्ट्रोल बटन और माउस की लेफ्ट बटन को क्लिक करके सेलेक्ट करते थे या फिर षिफ्ट बटन के साथ सेलेक्ट करते थे। परन्तु आप केवल माउस से भी इसको कर सकते हैं।

ट्रिक 

bl fVªd ds fy, lcls igys vkidks My Computer [kksy ysuk gSA My Computer esa vkidks Organize vkWI’ku ij fDYkd djuk gSA Organize vkWI’ku ij fDyd djrs gh vkidks uhps Folder and Search Options feysxk] vki bl ij fDyd dj yhft,A



blds ckn vkidk Folder Options ckWDl [kqy tk,xkA blesa vkidks rhu VSc fn[kkb ns jgs gksaxsA bu rhuksa VSc esa vkidks View VSc ij fDyd dj ysuk gSA




View VSc esa vkidks uhps cgqr lkjs On/Off vkI’ku fn[ksaxs] buesa ls vkidks Use Check Boxes to select items  vkWI’ku dks vkWu dj nsuk gSA mlds ckn vkidks Apply Then Ok cVu ij fDYkd dj nsuk gSA



vc vki vius dEI;wVj esa ftl Qkby ;k QksYMj ds Åij viuk IokbaVj ys tk,axs mlds Åij ,d psd ckWDl fn[kkbZ nsxkA bl psd ckWDl ij fDyd djds vki dsoy ekml ls gh lsysD’ku dj ldrs gSaA


vkSj vf/kd tkudkjh ds fy, uhps fn;s x;s ohfM;ks dks ns[ksaA


इन्हें भी पढ़ें ...