Google Fun
नमस्कार दोस्तों। यदि आप बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं और आपके पास इन्टरनेट है तो आपके लिए कुछ गूगल के फन्नी ट्रिक्स हैं। इन सभी ट्रिक्स को यूज कीजिए और अपना बोरिंग समय आप आराम से और मजे से बिता सकते हैं।
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इंटरनेट पर गूगल कई सेवाएं और उत्पाद प्रदान करता है। गूगल की विज्ञापन की दुनिया बहुत बड़ी जिससे वह अत्यधिक मुनाफा कमाता है। गूगल की सेवाओं में मुख्यतः जीमेल, गूगल मैप, यूट्यूब, समाचार, गूगल ड्राइव, कैलेण्डर, गूगल प्लस, गूगल ट्रान्सलेट, फोटो, गूगल डाॅक्स, ब्लाॅगर, हैग्सआउट आदि सुविधाओं के साथ एण्ड्राएड के लिए गूगल प्ले तथा और भी लाभदायक एप्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा गूगल की बहुत सी मजेदार ट्रिक्स भी हैं, जिन्हें शायद आप जानते भी होंगे या नहीं। इसके लिए हमारे ब्लाॅग को जरूर पढ़ें और अंत में दिये गये हमारे वीडियो को जरूर देखें।
आइए देखते हैं, वो कौन सी ट्रिक्स हैं, जिनसे आप गूगल पर मजे कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बात का ध्यान रखना है. इन सभी ट्रिक्स के लिए आपको सर्च बटन के स्थान पर I'm Feeling Lucky बटन पर क्लिक करना है.
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी वीडियो को देखें....
कृपया अपने सुझाव जरूर दें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।