ITR Status/आईटीआर स्टेटस
नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल अधिकतर काम फिर चाहे वह कोई सरकारी सुविधा हो जैसे कि आधार कार्ड बनाना पैन कार्ड बनाना वोटर id बनाना ड्राइविंग लाइसेंस बनाना राशन कार्ड बनाना है यह सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं इसी क्रम में सरकार ने इनकम टेक्स रिटर्न मतलब ITR फाइल करना ऑनलाइन कर दिया है इनकम टेक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल करना काफी आसान है रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया की पोस्ट मैं कुछ समय बाद ब्लॉग पर डालूंगा फिलहाल इस पोस्ट पर मैं आपको बताऊंगा कि इनकम टेक्स रिटर्न itr फाइल करने के बाद उसका स्टेटस आप कैसे खुद चैक कर सकते हैं जब हम इन कम टेक्स रिटर्न फाइल कर देते हैं तो उसके बाद हमें एकनॉलेजमेंट शीट प्रिंटआउट मिलती है जिसमें एकनॉलेजमेंट नंबर होता है यदि हमने ऑनलाइन वेरीफाई आधार के थ्रू किया है तो हमें इस प्रिंट को बेंगलुरु नहीं भेजना पड़ता परंतु यदि हमने ऑफलाइन मोड में वेरीफाई किया है तो हमें एकनॉलेजमेन्ट का प्रिंटआउट बेंगलुरु भेजना पड़ता है साधारण डाक से या फिर स्पीड पोस्ट से इसके बेंगलुरु पहुंचने की समय सीमा 120 दिन होती है ITR फाइल करने के बाद आपको कुछ दिनों के बाद अपना इनकम टेक्स रिटर्न का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए कि आपका इनकम टेक्स रिटर्न वेरीफाई हो चुका है या नहीं इनकम टेक्स रिटर्न का स्टेटस कैसे चेक करना है आगे पढ़िए।
ऐसे चेक करें ITR Status
इसके लिए सबसे पहले आपको google में टाइप कर लेना है, ई फाइलिंग जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है. इसके बाद आप जैसे ही सच बटन पर क्लिक करेंगे सबसे ऊपर इनकम टेक्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट आपको नजर आएगी इस वेबसाइट पर क्लिक करें जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है.
इसके बाद आपको लेफ्ट हैंड साइड में लिस्ट में आई ITR स्टेटस दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक कर लीजिए.
अगले स्टेप में आपको कुछ इस तरह का व्यू दिखेगा स्क्रीनशॉट रहा है इसमें आपको अपना पेन नंबर और एक नॉलेज मेंट नंबर साथ में कैप्चा कोड डाल देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है,
इसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा टॉप पर यदि आपका रिटर्न वेरीफाई हो चुका है तो आपको मैसेज दिखेगा Return Submitted and Verified और अगर आपका रिटर्न समिट हो चुका है और वेरीफाई नहीं हुआ है तो मैसेज दिखेगा Return Submitted and Not Verified इस तरह से आप सभी अपने आप अपना ITR स्टेटस चेक कर सकते हैं. यह बहुत ही आसान है.
पूरी प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए हमारे वीडियो को जरुर देखें।
No comments:
Post a Comment