रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी के Admit Card जारी किये
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB ग्रुप D की हो रही भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थियों को अपने क्षेत्रीय वेबसाइट जैसे कि इलाहाबाद अहमदाबाद चंडीगढ़ जहां से भी उन्होंने फॉर्म भरा होगा उसकी वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है. यहां आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिख जाएगा इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट
Ajmer rrbajmer.gov.in
Gorakhpur rrbgkp.gov.in
Ahmedabad rrbahmedabad.gov.in
Chennai rrbchennai.gov.in
Bangalore rrbbnc.gov.in
Kolkata rrbkolkata.gov.in
Allahabad rrbald.nic.in
Guwahati rrbguwahati.gov.in
Bhubaneswar rrbbbs.gov.in
Patna rrbpatna.gov.in
Bhopal rrbbpl.nic.in
Mumbai rrbmumbai.gov.in
Chandigarh rrbcdg.gov.in
Secunderabad rrbsecunderabad.nic.in
Bilaspur rrbbilaspur.gov.in
Ranchi rrbranchi.gov.in
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी (Mock Test Link) जारी किया
Railway Recruitment Board ने ग्रुप D की भर्ती के लिए परीक्षार्थियों हेतु मॉक टेस्ट का लिंक जारी कर दिया है. परीक्षार्थी इस लिंक पर क्लिक करके मॉक टेस्ट दे सकते हैं. मॉक टेस्ट की तरह ही ऑनलाइन एग्जाम होगा. अभ्यर्थी रेलवे की वेबसाइट से जाकर इस लिंक को ओपन कर सकते हैं. ओपन करने के बाद लॉगिन कर लेना है और सभी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ लेना है.
मॉक टेस्ट के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद आपको अदर रेलवे साइट्स टैब दिख रहा होगा यहां से आपको रेलवे रेलवे की उस साइट पर चले जाना है जहां से आपने ग्रुप डी का फॉर्म भरा था.
उस साइट पर जाने के बाद आपको इसका लिंक दिख जाएगा इस लिंक पर क्लिक कर लीजिए.
इसके बाद आपको स्क्रीन शॉट के अनुसार परीक्षा की तिथि परीक्षा का स्थान व परीक्षा का समय गेट बंद होने का समय पहुंचने का समय आदि की जानकारी दिख जाएगी इसे आप प्रिंट भी कर कर रख सकते हैं अपने पास जानकारी के लिए आपको ध्यान रखना है दोस्तों कि यह कोई कॉल लेटर नहीं है यह केवल आपकी जानकारी के लिए है कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होगा वह भी परीक्षा से 4 दिन पहले.
No comments:
Post a Comment