मोबाइल को कंप्यूटर की तरह यूज़ करें?
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कंप्यूटर का प्रयोग आज तकनीकी के साथ हर क्षेत्र में होने लगा है. इसके चलते हर कोई कंप्यूटर को सीख रहा है और इसमें रुचि ले रहा है जिससे वह तकनीकी के साथ साथ चल सके. कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल का प्रयोग भी हर हाथों में होने लगा है, जिसे जीवन बहुत ही आसान हो गया है. कई बार कंप्यूटर के काम मोबाइल में करने पड़ते हैं परंतु हम नहीं कर पाते तो कभी-कभी आवश्यकता होती है कि मोबाइल में कंप्यूटर की तरह माउस और कीबोर्ड जोड़कर कंप्यूटर के काम भी मोबाइल में कर लिए जाएं। android मोबाइल को माउस और कीबोर्ड से आप कैसे चला सकते हैं. इसके लिए आपको किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए ब्लॉग पढ़ते रहिए नीचे तक.
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कंप्यूटर का प्रयोग आज तकनीकी के साथ हर क्षेत्र में होने लगा है. इसके चलते हर कोई कंप्यूटर को सीख रहा है और इसमें रुचि ले रहा है जिससे वह तकनीकी के साथ साथ चल सके. कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल का प्रयोग भी हर हाथों में होने लगा है, जिसे जीवन बहुत ही आसान हो गया है. कई बार कंप्यूटर के काम मोबाइल में करने पड़ते हैं परंतु हम नहीं कर पाते तो कभी-कभी आवश्यकता होती है कि मोबाइल में कंप्यूटर की तरह माउस और कीबोर्ड जोड़कर कंप्यूटर के काम भी मोबाइल में कर लिए जाएं। android मोबाइल को माउस और कीबोर्ड से आप कैसे चला सकते हैं. इसके लिए आपको किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए ब्लॉग पढ़ते रहिए नीचे तक.
किन चीज़ों की आवश्यकता होगी?
इसके लिए सबसे पहले आपको आवश्यकता पड़ेगी ऑन द गो मतलब ओटीजी केवल की. OTG (On the Go) केवल आपको किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर की दुकान से आसानी से मिल जाएगी.
इसके लिए सबसे पहले आपको आवश्यकता पड़ेगी ऑन द गो मतलब ओटीजी केवल की. OTG (On the Go) केवल आपको किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर की दुकान से आसानी से मिल जाएगी.
अब आपके पास एक मल्टी usb पोर्ट (Multi USB port Hub) होना चाहिए, जिसमें आप अपना माउस और कीबोर्ड अटैच कर सके.
आपको एक माउस की आवश्यकता होगी माउस आपका usb वाला होना चाहिए। पुराना माउस नहीं होना चाहिए।
माउस के साथ-साथ एक usb सपोर्ट कीबोर्ड भी आपके पास होना चाहिए।
सभी को जोड़ना कैसे है?
अब कीबोर्ड और माउस को मल्टी usb पोर्ट में कनेक्ट कर दीजिए और अपने OTG Cable का usb सॉकेट शिरा Multi USB port में कनेक्ट कर लीजिए. इसके बाद आपको अपने OTG केवल का एक शिरा अपने android फोन में कनेक्ट कर लेना है.
अब कीबोर्ड और माउस को मल्टी usb पोर्ट में कनेक्ट कर दीजिए और अपने OTG Cable का usb सॉकेट शिरा Multi USB port में कनेक्ट कर लीजिए. इसके बाद आपको अपने OTG केवल का एक शिरा अपने android फोन में कनेक्ट कर लेना है.
अब आप अपने android फोन को माउस और कीबोर्ड से चला सकते हैं, जैसे कि मैं स्क्रीनशॉट मैं आपको दिखा रहा हूं कि फोन में मैंने ऑफिस 2003 ओपन कर रखा है जिसमें माउस पॉइंटर शो हो रहा है और कीबोर्ड से मैं टाइपिंग कर रहा हूं.
इस तरह आप सभी अपने मोबाइल को माउस और कीबोर्ड से कनेक्ट कर चला सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए हमारा youtube वीडियो देखें..
No comments:
Post a Comment