जीमेल
जीमेल, गूगल की तरफ से एक निःशुल्क सेवा है, जो की सभी के लिए है. जीमेल का प्रयोग सन्देश भेजने लिए और पाने के लिए लगभग हर कोई आजकल करता है. इसमें आपको 15 GB तक फ्री स्टोरेज स्पेस मिलता है. इससे अधिक स्पेस के लिए आपको पेड प्लान चुनने पड़ेंगे, जो की हैं – Rs. 130 में 100 GB प्रतिमाह, Rs. 650 में 1 TB प्रतिमाह, Rs. 1300 में 2 TB प्रतिमाह, Rs. 6500 में 10 TB प्रतिमाह, Rs. 13000 में 20 TB प्रतिमाह तथा Rs. 19500 में 30 TB प्रतिमाह आदि हैं. जीमेल में अपनी आईडी मतलब एड्रेस कैसे बनाते हैं, इस ब्लॉग में पढ़ें.
Step 1
सबसे पहले आपको गूगल में Gmail Sign Up टाइप करना है और एंटर कर लेना है. इसके बाद आपको Create your Google Account पर क्लिक कर लेना है.
इसके आलावा आप सीधे जीमेल भी खोल कर Create Account पर क्लिक कर सकते हैं. क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जायेगा.
इसके आलावा आप सीधे जीमेल भी खोल कर Create Account पर क्लिक कर सकते हैं. क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जायेगा.
Step 2
यहाँ आपको अपना नाम भर लेना है, उसके बाद यूजरनेम डाल लेना है. ध्यान रहे की जो भी यूजरनेम आप चुनेंगे वह गूगल के डाटाबेस में नहीं होना चाहिए. अब आपको एक मजबूत पासवर्ड डाल देना है. इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लीजिये. स्क्रीनशॉट देखें.
Step 3
Step 3
तीसरे स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और उसे वेरीफाई करना है. वेरीफाई के लिए आपके फ़ोन में गूगल की ओर से एक सन्देश आएगा जिसमे एक कोड होगा, उसे यहाँ पर डालकर आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है.
Step 4
यदि आपका पहले से कोई ईमेल एड्रेस है, तो आप रिकवरी ईमेल एड्रेस में टाइप कर सकते है और नहीं है तो इसे खाली छोड़ दें. इसके नीचे आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है. उसके बाद आपको जेंडर सेलेक्ट कर लेना है. अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लें.
Step 5
Step 5
यहाँ पर आपके नंबर को रिसीव विडियो कॉल एंड मसेज के लिए यूज करने के लिए आपसे पूछेगा. आप अपनी इच्छा से स्किप कर सकते हैं या फिर Yes, I’M In भी चुन सकते हैं.
Step 6
Step 7
आपको एक स्क्रीन सन्देश दिखेगा Welcome to Gmail, Your Name, अब आपका जीमेल खता बन चुका है.
यहाँ आपको इनबॉक्स दिख रहा होगा. अब आप जीमेल की सारी सुविधाओं का लाभ यहाँ से ले सकते हैं.
यहाँ आपको इनबॉक्स दिख रहा होगा. अब आप जीमेल की सारी सुविधाओं का लाभ यहाँ से ले सकते हैं.
और अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखें :