Thursday, 30 August 2018

Make Shortcut Key Underline? शॉर्टकट की (Key) को अंडरलाइन करें?

कंप्यूटर का युग 
आजकल कंप्यूटर तो हम सभी लोग प्रयोग में लाते है और कंप्यूटर पर बहुत सारे अपने काम आसानी से कर लेते हैं. इन कामों में, लैटर टाइप करना, रिपोर्ट बनाना, वीडियो एडिटिंग करना, प्रेजेंटेशन बनाना, एक्सेल की वर्कशीट बनाना, फोटोशोप करना, कोरल ड्रा में काम करना, टेली में काम करना तथा कई प्रकार के सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत से काम कंप्यूटर में करते हैं. इंटरनेट के भी बहुत सारे काम जैसे की ईमेल भेजना, facebook चलाना, फोटो डाउनलोड करना, वीडियो डाउनलोड करना और भी बहुत सारे इंटरनेट पर काम हम करते हैं. जैसा की आप जानते हैं, हम कंप्यूटर चलाते समय हम अधिकतर माउस का प्रयोग करते हैं. कीबोर्ड का काम केवल टाइप करने के लिए करते हैं. परंतु हम कीबोर्ड का प्रयोग करके कंप्यूटर को शार्टकट बटन की सहायता से काफी हद तक आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. कई प्रकार की सॉफ्टवेयर तथा एप्लीकेशन, जब हम रन करते हैं तो हमें माउस की सहायता से उसे कमांड देनी होती है, क्योंकि हमें उस कमांड की शार्टकट बटन नहीं पता होती है.


बनें स्मार्ट यूजर 
इसलिए इस ब्लॉग में आप पढ़ेंगे की कैसे किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को रन करते समय उसके कमांड में शॉर्टकट बटन को कैसे अंडरलाइन किया जा सकता है. जिससे हमें पता चल जाए की, इसकी शार्टकट बटन कौन सी है. आप देख रहे हैं स्कीनशॉट में notepad की एक फाइल खुली है, जिसमें मीनू के किसी भी अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन नहीं है.


शॉर्ट-कट अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन लाने के लिए आपको सबसे पहले कंट्रोल पैनल में चले जाना है. कंट्रोल पैनल खुलने के बाद आप को टैब Ease of Access Center दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक कर लीजिए, स्क्रीनशॉट देखें.


इसके बाद आपको Make The Keyboard Easier To Use पर क्लिक कर लेना है. क्लिक करते ही नई विंडो खुलेगी, इसमें आपको स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आना है. यहां आपको Underline Keyboard Shortcut and Access Key ऑप्शन दिख रहा होगा, जो कि ऑन ऑफ ऑप्शन है.


अब इस चेक बॉक्स आप्शन को ऑन कर दीजिए. इस चेक बॉक्स को ऑन करने के बाद एप्लाई बटन और उसके बाद ओके पर क्लिक कर लीजिए.


अब आप फिर से notepad की फाइल खोल कर देखें नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार फाइल मेनू, एडिट मीनू तथा सभी मीनू में आपको हर कमांड के एक अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन दिखाई देगी. यह आपकी शार्टकट की (Shortcut Key) है. Main मीनू के लिए आपको ALT शॉर्टकट की यूज़ करनी है, जैसे कि फाइल मेनू के लिए ALT+F यूज करना है, एडिट मेनू के लिए ALT + E, इसी प्रकार सब मीनू जैसे कि सेव, क्लोज, कट, कॉपी तथा पेस्ट के लिए CTRL + Underline Alphabet बटन का प्रयोग करना है.




इस तरह से आप आसानी से शार्टकट बटन बिना याद किए, कीबोर्ड से कंप्यूटर को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं और एक स्मार्ट यूजर बन सकते हैं. 

अधिक जानकारी के लिए हमारी वीडियो देखें ...


1 comment:

  1. The King Casino Online ᐈ Get 50% up to €/$100 + 50 Free Spins
    Get 50% up to €/$100 + 50 Free Spins · Visit the official site · Log in https://jancasino.com/review/merit-casino/ to wooricasinos.info your poormansguidetocasinogambling Casino Account · If 도레미시디 출장샵 you do not agree to https://septcasino.com/review/merit-casino/ the terms of the terms of the agreement,

    ReplyDelete

इन्हें भी पढ़ें ...