Tuesday, 28 August 2018

Check Your EPF Claim Status?/ईपीएफ क्लेम स्टेटस चेक करें?

Check Your EPF Claim Status Online
हम सभी कहीं न कहीं जॉब करते हैं, जिससे हमारी रोज़ी रोटी चलती है. EPF Employee Provident हम सभी का जमा होता रहता है जैसा कि हम सभी जानते हैं की आजकल हर कोई सरकारी नौकरी नहीं कर सकता क्योंकि सरकारी नौकरियों की संख्या अत्यधिक कम हो गई है और प्रतिस्पर्धा अत्यधिक बढ़ गई है जिससे हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। इसलिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों की संख्या अत्यधिक है. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी जो करते हैं उनका EPF हर महीने जमा होता रहता है और जब वह जॉब चेंज करते हैं तो उनका EPF नंबर भी चेंज हो जाता है फिर आवश्यकता पड़ती है EPF को विड्रॉल करने की.

EPF निकालने के लिए हमें ऑनलाइन सुविधा EPFO की तरफ से मिल चुकी है परंतु कभी कभी ऑनलाइन सुविधा काम नहीं करती है इसके स्थान पर हमें ऑफलाइन EPF निकालना पड़ता है. EPF क्लेम करने के बाद claim स्टेटस चेक करते रहना चाहिए। क्लेम स्टेटस कैसे चेक करते हैं, यह आप क्रमशः नीचे पढ़ें :

क्या करें ?
इसके लिए सबसे पहले आपको Google में टाइप करना है चेक EPF क्लेम स्टेटस, इसके बाद एंटर कर दीजिए जैसे कि स्क्रीनशॉट में दिया गया है.



अगला स्टेप में EPFO की वेबसाइट खुल जाएगी. ईपीएफओ की वेबसाइट खोलने के बाद आपको यूएएन नंबर और कैप्चा कोड डालना है और उसके बाद आपको इंटर कर देना है, जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा है. 

इसके बाद आपको नेक्स्ट स्टेप में सेलेक्ट मेंबर ID कर लेनी है और व्यू क्लेम स्टेटस पर क्लिक कर लेना है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट देख रहे हैं.



अब आपको आपके ईपीएफ का क्लेम स्टेटस शो हो रहा होगा इसमें आप अपने EPF से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं, EPF क्लेम अंडर प्रोसेस है जैसा कि स्क्रीन शॉट में दिखा रहा है. 


इसमें Form 10 C का अलग Withdrawal Status Show करेगा और Form 19 का EPF final Settlement  से शो करेगा. स्क्रीन शॉट में इन दोनों का क्लेम स्टेटस अलग-अलग Under Process शो कर रहा है. 
इस तरह से आप सभी अपने EPF का क्लेम स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए हमारा विडियो जरूर देखें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.



No comments:

Post a Comment

इन्हें भी पढ़ें ...