Friday, 14 September 2018

WhatsApp & Voot App in JIO PHONE/ अब जिओ फ़ोन में WhatsApp & Voot App चलायें

जिओ फ़ोन में YouTube, WhatsApp & VOOT 
जियो फोन देश में काफी तेजी से फैल चुका है और यह अत्यधिक लोकप्रिय भी हो चूका है. इतनी किफायती मूल्य में सभी को उपलब्ध है, जिससे संचार में नई क्रांति आ गई है. हर हाथ में फोन हो गया है, हर कोई इंटरनेट चला रहा है. जियो की तरफ से इतने सस्ते प्लान (Rs. 49 for 28 Days ) हैं, की गरीब से गरीब आदमी भी अब फोन आसानी से लेकर चला रहा है.

Jio Phone 

YouTube

जिओ फ़ोन अब पूरी तरह से स्मार्ट हो चूका है, क्योंकि जिओ फ़ोन में अब आपको स्मार्ट फ़ोन की तरह YouTube, WhatsApp & VOOT आदि ऐप्लिकेषन भी मिल चुके हैं. जिओ ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए अब YouTube भी जिओ  स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है, जिससे अब उपभोक्ता YouTube का प्रयोग कर पाएंगे। YouTube सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला वीडियो प्लेटफार्म है, जिस पर लोगो द्वारा सबसे ज्यादा वीडियो देखे जाते हैं. इनमे मनोरंजन के वीडियो , सीखने-सिखाने के वीडियो, समाचार के वीडियो तथा अन्य सभी प्रकार के वीडियो हर उम्र वर्ग  देखे जाते हैं. जिओफोन में YouTube के आ जाने से अब हर आम व्यक्ति की भी पहुँच आसानी से YouTube तक हो जाएगी. डिजिटल छेत्र में जिओ फोन एक अभूतपूर्व क्रांति है और धीरे-धीरे इसमें प्रचलित एप्लिकेशन जिओ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं.


WhatsApp

जियो फोन में अभी अभी WhatsApp भी दे दिया गया है, जिससे अब जियो फोन के यूजर्स WhatsApp यूज कर सकते हैं. जिओ फ़ोन में FaceBook पहले ही दे दिया गया था.

WhatsApp और VOOT ऐप के अलावा जियो फोन में बहुत सारे ऐप्स पहले से ही मौजूद हैं, जैसे - फर्स्ट  पोस्ट, Google Map, NM App, News 18, jio Express news, jio TV, PDF viewer, jio video call, jio switch, English Guru, Facebook, Jio cinema, hotstar, cricketnext, myjio, jio cloud, jio music, jio chat, Moneycontrol, BookMyShow, bhamashah, jio pay आदि. अब केवल यूजर्स को YouTube का इंतजार है, आशा है कि YouTube ऐप जल्द ही जियो फोन में अवेलेबल होगा.

Video Call/Chat का आप्शन नहीं 

Whatsapp में अभी विडियो काल का फीचर नहीं दिया गया है. ये फीचर भी जल्द ही उपलब्ध होगा. जैसा की हम सभी स्मार्टफोंस में विडियो काल whatsapp के जरिये करते रहते हैं.

Status भी नहीं लगा सकेंगे 

हम सभी स्मार्टफोंस में स्टेटस लगते रहते हैं. लेकिन जिओ फ़ोन में Whatsapp में अभी आप अपना स्टेटस भी नहीं डाल सकेंगे, क्योंकि अभी या फीचर Whatsapp में नहीं दिया गया है.

VOOT App

WhatsApp के साथ-साथ VOOT एप भी यूजर्स के लिए अब अवेलेबल है. अब यूजर्स अपने जियो फोन में WhatsApp के साथ-साथ VOOT ऐप भी यूज़ कर सकते हैं. 

विडियो देखें 







No comments:

Post a Comment

इन्हें भी पढ़ें ...