Showing posts with label Delete Browsing History. Show all posts
Showing posts with label Delete Browsing History. Show all posts

Monday, 3 September 2018

Delete Browsing History in Mozilla Firefod/Google Chrome?/ इन्टरनेट की ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट करें?

इन्टरनेट का प्रयोग 
आज हम कंप्यूटर, इंटरनेट, मोबाइल आदि से इतना घिर चुके हैं कि इनके बिना जीवन की कल्पना बहुत ही मुश्किल है. इंटरनेट का प्रयोग तो अब कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल में भी अधिकतर होने लगा है, जिससे हर हाथ में मोबाइल होने के कारण इंटरनेट के प्रयोग में बहुत ही तेजी आई है. इंटरनेट चलाने के लिए कंप्यूटर में बहुत सारे Browser उपलब्ध हैं, जिनमें सबसे अधिक प्रयोग में आने वाले Browser Mozilla Firefox तथा Google Chrome हैं. इन Browsers में इन्टरनेट चलाते-चलाते काफी समय हो जाता है और हम ध्यान नहीं देते कि Browsing History बहुत लंबी हो गई है, जिसके कारण Cach, Cookies आदि हमारे कंप्यूटर में स्टोर हो जाती हैं और ब्राउज़र स्लो चलने लगता है या फिर कभी-कभी हैंग भी करता है. इसके लिए समय- समय पर हमें अपने Browser की हिस्ट्री को डिलीट करते रहना चाहिए.


Mozilla Firefox की हिस्ट्री  
हिस्ट्री में बहुत सारी चीजें होती हैं जैसे की, Browse की हुई Sites के अलावा कुकीज, कैच फाइल, सेव पासवर्ड, अदर डाटा, टेंपरेरी फाइल आदि भी होती हैं. इसलिए ब्राउज़र हिस्ट्री को डिलीट करते रहना चाहिए. यह आप कैसे कर सकते हैं इसके लिए पोस्ट को नीचे तक पढें. सबसे पहले Mozilla Firefox में आप देखिए कि कैसे Browsers हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं. 



अपने कंप्यूटर में Mozilla Firefox Browser ओपन कर लीजिए, इसके बाद दाहिने हाथ पर कोने पर ऊपर आपको तीन डैश दिख रहे होंगे, उस पर क्लिक कर लीजिए.

इसके बाद आपको मेनू बार में लाइब्रेरी ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक कर लीजिए.


लाइब्रेरी में आपको, आपके Browser की हिस्ट्री दिख जाएगी. 


हिस्ट्री टैब मैं आपको Clear Recent History ऑप्शन देख रहा होगा, उस पर क्लिक कर लीजिए.


अब एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमें आपको समय चुन लेना है कि आपको 1 घंटे पहले कि हिस्ट्री डिलीट करनी है या फिर पूरे दिन की या फिर 7 दिन की या फिर महीने भर की या फिर अभी तक की सारी हिस्ट्री. साइड में एक बटन दिख रहा होगा Details उस पर क्लिक कर लीजिए. इसमें आपको चैक बॉक्स ऑप्शन दिखाई देंगे. 


इन ऑप्शंस मैं आपको सात ऑप्शंस दिख रहे होंगे, (Browsing & Downloaded HIstory, Forms & Search History, Cookies, Cache, Active Logins, Offline Website Data and Site Preferences) इनमें से जो आपको उपयुक्त लगे, उन्हें चेक कर दीजिए और ओके बटन पर क्लिक कर दीजिए. 


इसकी शार्टकट की कंट्रोल शिफ्ट और डिलीट (Ctrl + Shift + Delete) को एक साथ दबाने पर भी आप Browser हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं.

Google Chrome की ब्राउज़िंग हिस्ट्री 
अगला Browser है, Google Chrome. गूगल क्रोम Browser में भी आपको दाहिने कोने पर 3 डॉट दिखाई दे रहे हैं, उस पर क्लिक कर लीजिए. नीचे हिस्ट्री ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर लीजिए.


इसके बाद आपको बाई तरफ Clear Browser Data दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक कर लीजिए. 


यहां आपको दो टैब दिख रहे हैं बेसिक और एडवांस. आप एडवांस में जाएंगे तो आपको सारे ऑन/ऑफ ऑप्शन दिखाई देंगे और समय भी आप यहां से सेलेक्ट कर सकते हैं. 


मोजिला Firefox में जिस तरह से आपने किया था ठीक उसी तरह से आप Google Chrome में भी शार्टकट की कंट्रोल शिफ्ट और डिलीट (Ctrl + Shift + Delete) से हिस्ट्री डिलीट का आप्शन खोल सकते हैं. 


इस तरह आप इंटरनेट ब्राउज़र को फास्ट चला सकते हैं, वो भी Browser के बिना हैंग हुए. 
अधिक जानकारी के लिए हमारी वीडियो देखें ...


इन्हें भी पढ़ें ...