Friday, 24 August 2018

Stuck Caps Lock Key in Laptop/PC?/लैपटॉप/पीसी की कैप्स लॉक बटन काम नहीं कर रही?

Stuck Caps Lock Key की समस्या 

आजकल लैपटॉप में या कंप्यूटर में कैप्स लॉक बटन ठीक प्रकार से काम करना बंद कर देती है, मतलब हैंग हो जाती हैं या ऑन ऑफ LED स्टक हो जाती है. हैंग होने के कारण  जब हम  किसी डॉक्यूमेंट  यह एप्लीकेशन  में टाइप  करते हैं  तो  सब  कैपिटल लेटर में टाइप होता है, स्मॉल  टाइप करने के लिए  हमारी बटन  काम नहीं करती है जैसा कि नीचे स्क्रीन शॉट मैं दिया है.


कैप्स लॉक बटन के स्टक हो जाने से  हमें कंप्यूटर या लैपटॉप में काम करने में बहुत परेशानी होती है, क्योंकि कभी हमें कैप्स लॉक ऑन करना पड़ता है और कभी ऑफ़ करना पड़ता है. इस समस्या का समाधान कैसे किया जाए इसके लिए इस ब्लॉग को नीचे तक पढ़ें .. 


इसका Solution ये रहा 


इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में कण्ट्रोल पैनल खोल लेना है. कण्ट्रोल पैनल में जाने के बाद आपको ईज ऑफ़ एक्स्सस सेण्टर पर क्लिक कर लेना है.



इसके बाद आपको change how your keyboard works पर क्लिक कर लें.


इसके बाद आपको Add a Dvorak keyboard and change other keyboard input setting पर क्लिक कर लें.




अब आपका Region and Language डायलोग बॉक्स खुलेगा इस बॉक्स में आपको एक Keyboard and Languages टैब पर क्लिक कर लेना है. इसमें Change Keyboards बटन पर आपको click कर लेना है.


इसके बाद आपका Text Services and Input languages box खुलेगा  इसमें आपको Press the SHIFT key बटन दिखेगा इसे ऑन कर दें और उसके बाद apply and ok पर क्लिक कर दें. 


अब आप कैप्स लॉक बटन को ऑन / ऑफ़ कर सकते हैं Shift Key  से. जब भी कैप्स लॉक की को ऑफ करना हो आप शिफ्ट प्रेस करें और ऑन करना हो तो कैप्स लॉक प्रेस करें. 

इस प्रोसेस का विडियो नीचे दिया गया है.


1 comment:

इन्हें भी पढ़ें ...