डाउनलोड एडमिट कार्ड (OFFICE ASSISTANT GRADE-III)
UPPCL ने Advt. No. 01-VSA/2017 (शंशोधित) OFFICE ASSISTANT GRADE-III के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. UPPCL की तरफ से सभी अभ्यर्थियों को ईमेल भी भेजा गया है. अभ्यर्थी UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड करें ADMIT-CARD (OFFICE ASSISTANT GRADE-III) यहाँ से
प्रथम भाग : इसमें CCC स्तर का कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित 50 प्रश्न होंगे. Negative Marking में 0.25 काट लिए जायेंगे. इसमें कम से कम २० अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
द्वितीय भाग : आशुलिपिक (श्रेणी - ३ पद कोड २४) के लिए प्रश्न पत्र इस प्रकार होगा :
सामान्य अध्ययन ------------- 25
तार्किक ज्ञान -------------------45
सामान्य हिंदी (१२ स्तर ) ------65
सामान्य अंग्रेजी (१२ स्तर ) -----65
कार्यालय सहायक (श्रेणी - ३ पद कॉड २६) के लिए प्रश्न पत्र इस प्रकार होगा :
सामान्य अध्ययन ------------- 25
तार्किक ज्ञान -------------------45
सामान्य हिंदी (१२ स्तर ) ------55
सामान्य अंग्रेजी (१२ स्तर ) -----55
तृतीय भाग : उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को Merit के आधार पर टंकण परीक्षा तथा आशुलेखन परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा.
No comments:
Post a Comment