Tuesday, 28 August 2018

Play Video on Screen Anywhere? विडियो भी देखो और फ़ोन भी चलाओ?

एंड्राइड फ़ोन और यूट्यूब 
आजकल Android फोन की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि हर कोई छोटे से बड़ा Android फोन यूज करता है और YouTube वीडियोज़ तो हर कोई देखता है क्योंकि YouTube में मनोरंजन भी है, जानकारी भी है, सीखते भी हैं और देश दुनिया की विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. YouTube का क्षेत्र इतना विस्तृत हो गया है की हर छोटी मोटी जानकारी समस्या आदि के लिए व्यक्ति YouTube का सहारा लेता है। YouTube पर वीडियो देखते समय कई बार फोन में मैसेज आ जाते हैं या फिर नोटिफिकेशन आ जाते हैं जिनसे YouTube बंद हो जाता है या YouTube वीडियोस पुष हो जाते हैं जिससे हमें वीडियो देखने में काफी परेशानी होती है. वीडियो कई बार बंद हो जाने के कारण हमें YouTube दोबारा से ऑन करना पड़ता है और फिर से वह वीडियो को प्ले करना होता है. इस समस्या से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है?



करना क्या है?
इसका उपाय इस ब्लॉग में है, इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक ऐप इंस्टाल करनी होगी, जिससे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


इस ऐप का नाम है Awesome pop up video इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.




जब इस ऐप को आप ओपन करेंगे इस ऐप की सेटिंग में जाकर आप YouTube की ID से इसमें साइन इन कर सकते हैं और इसके बाद इसकी ट्रांसपेरेंसी और इसके यूज़ करने के तरीके को चेंज कर सकते हैं.



इस ऐप के प्रयोग करने पर आप YouTube की किसी भी वीडियो को देखें तो आप उसे कहीं भी ड्रैग कर सकते हैं जिससे वह वीडियो कभी भी रुकेगी नहीं और आप अपना फोन भी आसानी से चला सकते हैं, वो भी वीडियो को देखते-देखते.


यह वीडियो फ्लोटिंग ऐप है इस ऐप में आप YouTube वीडियोज़ को आराम से बिना डिस्टरबेंस के देख सकते हैं क्योंकि यह ऐप वीडियो को स्वतंत्र रूप से फ्लोट करता है.



इस ऐप को आप कैसे यूज कर सकते हैं इसके लिए हमारी यह वीडियो जरूर देखें.



No comments:

Post a Comment

इन्हें भी पढ़ें ...