शॉर्टकट का दौर
आज हम अपने जीवन में हर छोटी-मोटी समस्या या काम के लिए शॉर्टकट तरीका ढूंढते हैं, जिससे की काम आसानी से हो जाए. काफी हद तक इन सब में विज्ञान और तकनीकी की मदद से कामयाब भी हो गए हैं, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो जैसे -सड़क बनाने हो तो ऐसी मशीनें हो गयी हैं कि अब मजदूरों की संख्या बहुत कम प्रयोग होती है. इसी प्रकार ऑनलाइन शॉपिंग हो गई है, हम घर बैठे कोई भी सामान घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं. कंप्यूटर है, जिसमें बहुत सारे कठिनाई से होने वाले का हम आसानी से कर लेते हैं- जैसे की प्रजेंटेशन बनाना, एक्सेल की वर्कशीट बनाना, वर्ड में कोई लैटर टाइप करना या फिर कोई रिपोर्ट बनाना, Photoshop में Image Processing करना या कोरल ड्रा का प्रयोग करना, टैली का प्रयोग करना, वीडियो एडिटिंग करना, आवाज की मिक्सिंग करना, इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करना, facebook चलाना, वीडियो देखना, करंट लेटेस्ट न्यूज़ देखना आदि. इस तरह के तमाम काम हम कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं.
कंप्यूटर में शोर्टकट्स
हम सभी कंप्यूटर यूज़ करते हैं और कई बार हमें कंट्रोल पैनल की मदद से कंप्यूटर की सेटिंग चेंज करनी होती है और इसके ऑप्शन ढूंढने कई बार तो टिपिकल होते हैं कि वे मिलते नहीं हैं. इस ब्लॉग में आपको इसका सोल्यूशन मिलेगा, स्क्रीनशॉट में देखिए, आप को एक फोल्डर नजर आ रहा है जो टेक इंडिया मोड नाम का है.
इस फोल्डर को ओपन करने पर आप देख रहे हैं, इसमें एक्शन सेंटर के 15 टूल्स दिख रहे हैं और एडमिनिस्ट्रेटिव 9 दिख रहे हैं.
स्क्रॉल डाउन करने पर आपको डेट एंड टाइम के सभी टूल्स डेट एंड टाइम के सभी ऑप्शन, गैजेट्स के सभी ऑप्शन, डिवाइस मेनेजर डिवाइस एंड प्रिंटर के सभी ऑप्शन आपको स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहे हैं.
Windows Defender, Windows अपडेट तथा Windows Firewall के ऑप्शन आपको स्क्रीनशॉट में दिख रहे हैं.
इसी तरह कंप्यूटर में जितने भी कंट्रोल ऑप्शन होते हैं वह सभी इस फोल्डर में हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि यह फोल्डर कैसे बनता है. इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे स्क्रीनशॉट में दिए गए कोड को notepad की फाइल में टाइप कर लीजिए और Jio Tech India Mode की जगह पर आप अपने मनपसंद नाम डाल सकते हैं- जैसे की मेजिक मोड.
अब आपको इस कोड को कॉपी कर लेना है और डेस्कटॉप पर एक फोल्डर बना लेना है, इस फोल्डर के नाम की जगह कॉपी किया हुआ कोड पेस्ट कर देना है.
अब आपका यह फोल्डर मेजिक फोल्डर बन चुका है,इस एक होल्डर में आपके कंप्यूटर को कंट्रोल करने के सारे ऑप्शंस मौजूद होते हैं.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए हमारे वीडियो को देखें..