Showing posts with label Google Funny Tricks?. Show all posts
Showing posts with label Google Funny Tricks?. Show all posts

Friday, 31 August 2018

All Setting Options in 1 Folder?/कंप्यूटर की सारी सेटिंग सिर्फ एक ही फोल्डर में?

शॉर्टकट का दौर 
आज हम अपने जीवन में हर छोटी-मोटी समस्या या काम के लिए शॉर्टकट तरीका ढूंढते हैं, जिससे की काम आसानी से हो जाए. काफी हद तक इन सब में विज्ञान और तकनीकी की मदद से कामयाब भी हो गए हैं, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो जैसे -सड़क बनाने हो तो ऐसी मशीनें हो गयी हैं कि अब मजदूरों की संख्या बहुत कम प्रयोग होती है. इसी प्रकार ऑनलाइन शॉपिंग हो गई है, हम घर बैठे कोई भी सामान घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं. कंप्यूटर है, जिसमें बहुत सारे कठिनाई से होने वाले का हम आसानी से कर लेते हैं- जैसे की प्रजेंटेशन बनाना, एक्सेल की वर्कशीट बनाना, वर्ड में कोई लैटर टाइप करना या फिर कोई रिपोर्ट बनाना, Photoshop में Image Processing करना या कोरल ड्रा का प्रयोग करना, टैली का प्रयोग करना, वीडियो एडिटिंग करना, आवाज की मिक्सिंग करना, इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करना, facebook चलाना, वीडियो देखना, करंट लेटेस्ट न्यूज़ देखना आदि. इस तरह के तमाम काम हम कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं.



कंप्यूटर में शोर्टकट्स
हम सभी कंप्यूटर यूज़ करते हैं और कई बार हमें कंट्रोल पैनल की मदद से कंप्यूटर की सेटिंग चेंज करनी होती है और इसके ऑप्शन ढूंढने कई बार तो टिपिकल होते हैं कि वे मिलते नहीं हैं. इस ब्लॉग में आपको इसका सोल्यूशन मिलेगा, स्क्रीनशॉट में देखिए, आप को एक फोल्डर नजर आ रहा है जो टेक इंडिया मोड नाम का है.


इस फोल्डर को ओपन करने पर आप देख रहे हैं, इसमें एक्शन सेंटर के 15 टूल्स दिख रहे हैं और एडमिनिस्ट्रेटिव 9 दिख रहे हैं.


स्क्रॉल डाउन करने पर आपको डेट एंड टाइम के सभी टूल्स डेट एंड टाइम के सभी ऑप्शन, गैजेट्स के सभी ऑप्शन, डिवाइस मेनेजर डिवाइस एंड प्रिंटर के सभी ऑप्शन आपको स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहे हैं.


नीचे आपको फोल्डर आप्शन, फोंट्स आप्शन और Getting Started आप्शन दिख रहे हैं.


होमेग्रूप आप्शन,14 इंटरनेट ऑप्शंस, कीबोर्ड ऑप्शन, Index ऑप्शन स्क्रीनशॉट में दिख रहे हैं.


Windows Defender, Windows अपडेट तथा Windows Firewall के ऑप्शन आपको स्क्रीनशॉट में दिख रहे हैं.


इसी तरह कंप्यूटर में जितने भी कंट्रोल ऑप्शन होते हैं वह सभी इस फोल्डर में हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि यह फोल्डर कैसे बनता है. इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे स्क्रीनशॉट में दिए गए कोड को notepad की फाइल में टाइप कर लीजिए और Jio Tech India Mode की जगह पर आप अपने मनपसंद नाम डाल सकते हैं- जैसे की मेजिक मोड.


अब आपको इस कोड को कॉपी कर लेना है और डेस्कटॉप पर एक फोल्डर बना लेना है, इस फोल्डर के नाम की जगह कॉपी किया हुआ कोड पेस्ट कर देना है.


अब आपका यह फोल्डर मेजिक फोल्डर बन चुका है,इस एक होल्डर में आपके कंप्यूटर को कंट्रोल करने के सारे ऑप्शंस मौजूद होते हैं.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए हमारे वीडियो को देखें..


Thursday, 30 August 2018

Make Shortcut Key Underline? शॉर्टकट की (Key) को अंडरलाइन करें?

कंप्यूटर का युग 
आजकल कंप्यूटर तो हम सभी लोग प्रयोग में लाते है और कंप्यूटर पर बहुत सारे अपने काम आसानी से कर लेते हैं. इन कामों में, लैटर टाइप करना, रिपोर्ट बनाना, वीडियो एडिटिंग करना, प्रेजेंटेशन बनाना, एक्सेल की वर्कशीट बनाना, फोटोशोप करना, कोरल ड्रा में काम करना, टेली में काम करना तथा कई प्रकार के सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत से काम कंप्यूटर में करते हैं. इंटरनेट के भी बहुत सारे काम जैसे की ईमेल भेजना, facebook चलाना, फोटो डाउनलोड करना, वीडियो डाउनलोड करना और भी बहुत सारे इंटरनेट पर काम हम करते हैं. जैसा की आप जानते हैं, हम कंप्यूटर चलाते समय हम अधिकतर माउस का प्रयोग करते हैं. कीबोर्ड का काम केवल टाइप करने के लिए करते हैं. परंतु हम कीबोर्ड का प्रयोग करके कंप्यूटर को शार्टकट बटन की सहायता से काफी हद तक आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. कई प्रकार की सॉफ्टवेयर तथा एप्लीकेशन, जब हम रन करते हैं तो हमें माउस की सहायता से उसे कमांड देनी होती है, क्योंकि हमें उस कमांड की शार्टकट बटन नहीं पता होती है.


बनें स्मार्ट यूजर 
इसलिए इस ब्लॉग में आप पढ़ेंगे की कैसे किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को रन करते समय उसके कमांड में शॉर्टकट बटन को कैसे अंडरलाइन किया जा सकता है. जिससे हमें पता चल जाए की, इसकी शार्टकट बटन कौन सी है. आप देख रहे हैं स्कीनशॉट में notepad की एक फाइल खुली है, जिसमें मीनू के किसी भी अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन नहीं है.


शॉर्ट-कट अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन लाने के लिए आपको सबसे पहले कंट्रोल पैनल में चले जाना है. कंट्रोल पैनल खुलने के बाद आप को टैब Ease of Access Center दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक कर लीजिए, स्क्रीनशॉट देखें.


इसके बाद आपको Make The Keyboard Easier To Use पर क्लिक कर लेना है. क्लिक करते ही नई विंडो खुलेगी, इसमें आपको स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आना है. यहां आपको Underline Keyboard Shortcut and Access Key ऑप्शन दिख रहा होगा, जो कि ऑन ऑफ ऑप्शन है.


अब इस चेक बॉक्स आप्शन को ऑन कर दीजिए. इस चेक बॉक्स को ऑन करने के बाद एप्लाई बटन और उसके बाद ओके पर क्लिक कर लीजिए.


अब आप फिर से notepad की फाइल खोल कर देखें नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार फाइल मेनू, एडिट मीनू तथा सभी मीनू में आपको हर कमांड के एक अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन दिखाई देगी. यह आपकी शार्टकट की (Shortcut Key) है. Main मीनू के लिए आपको ALT शॉर्टकट की यूज़ करनी है, जैसे कि फाइल मेनू के लिए ALT+F यूज करना है, एडिट मेनू के लिए ALT + E, इसी प्रकार सब मीनू जैसे कि सेव, क्लोज, कट, कॉपी तथा पेस्ट के लिए CTRL + Underline Alphabet बटन का प्रयोग करना है.




इस तरह से आप आसानी से शार्टकट बटन बिना याद किए, कीबोर्ड से कंप्यूटर को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं और एक स्मार्ट यूजर बन सकते हैं. 

अधिक जानकारी के लिए हमारी वीडियो देखें ...


इन्हें भी पढ़ें ...