YouTube Channel URL Change?
YouTube के बारे में तो हम सभी जानते हैं और YouTube पर वीडियोस हम सभी देखते रहते हैं. किसी भी तरह की जानकारी के लिए या फिर कुछ सीखने के लिए YouTube के वीडियोस हम सभी देखते हैं, पर दोस्तों क्या आप जानते हैं कि जहां YouTube पर वीडियो हम मनोरंजन या फिर कुछ सीखने के लिए लिखते हैं, वही YouTube पर बहुत से लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए अपनी वीडियोस अपलोड करते हैं. YouTube एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म उन सभी के लिए बन चुका है और YouTube से अच्छी खासी कमाई भी लोग कर रहे हैं. YouTube पर बहुत से लोग अपना चैनल बनाकर अपने टैलेंट, मनोरंजन, कुछ सिखाने के वीडियोस आदि के आधार पर काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं. YouTube पर यदि आपने भी अपना चैनल बना रखा है और आपको यदि आवश्यकता पड़ी हैं, अपने चैनल के URL को चेंज करने की, तो इस ब्लॉग को जरूर पढ़ें.
모모 हमारे YouTube चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 모모
करना क्या है?
इस ब्लॉग में आप पढ़ेंगे के कैसे यूट्यूब चैनल के URL को चेंज कर सकते हैं, तो इसमें सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल ओपन कर लेना है जैसे कि स्क्रीन शॉट में नजर आ रहा है.
अगले स्टेप मैं आपको ब्राउज़र में नया टैब खोल कर Google plus प्रोफाइल पर क्लिक कर लेना है स्क्रीन शॉट देखें.
अब आपको स्क्रीन शॉट के अनुसार 3 डॉट के जस्ट सामने अबाउट ऑप्शन दिख रहा होगा, इस पर क्लिक कर लीजिए.
यहां आपको साइट्स टाइप दिख रहा होगा जिसमें पेंसिल आइकन बना है, उस पर क्लिक कर लीजिए.
इसके बाद आपकी विंडो साइट्स की खुल जाएगी यहां आपको अपना YouTube का URL नजर आ रहा होगा YouTube URL के सामने X बटन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करके इस URL को रिमूव कर दीजिए.
URL को रिमूव करने के लिए एक कंफर्मेशन बॉक्स खुलेगा, उसमें कंटिन्यू पर क्लिक कर लीजिए.
अब आपको क्रिएटर स्टूडियो मैं चले जाना है.
क्रिएटर स्टूडियो में जाने के बाद आपको कस्टम यूआरएल वाले टैब पर क्लिक करके क्रिएट कस्टम यूआरएल क्लिक हेयर पर क्लिक कर लेना है. इस स्क्रीन शॉट में आप को दिख रहा होगा कि नयी विंडो खुली है.
कस्टम यूआरएल की यहां 3 ऑप्शन आपको दिख रहे है इनमें से मनपसंद URL आप को सेलेक्ट कर लेना है, सेलेक्ट करने के बाद चेंज URL बटन पर क्लिक कर लीजिए.
क्लिक करते ही आपके सामने कंफर्मेशन डायलॉग बॉक्स खुलेगा, इसमें कंफर्म चॉइस बटन पर क्लिक कर दीजिए.
अब आप ब्राउज़र मैं अपना YouTube चैनल का यूआरएल टाइप करके चेक कर सकते हैं कि आपका URL चेंज हो गया या नहीं, जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा है.
YouTube के चैनल का URL आप साल में केवल 3 बार ही चेंज कर सकते हैं, यह YouTube की पॉलिसी है. इसे आप को ध्यान में रखना चाहिए और अधिक जानकारी के लिए हमारी वीडियो को जरूर देखें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.
No comments:
Post a Comment