Thursday, 23 August 2018

What is Rating of Computer/Laptop? /कंप्यूटर की रेटिंग कैसे करें?



कंप्यूटर का विस्तृत प्रयोग 

आज कंप्यूटर का प्रचलन इतना बढ़ गया है की लगभग हर घर में कंप्यूटर का प्रयोग हो रहा हैं. आजकल तकनीकी इतनी विकसित हो गई है की बिना कंप्यूटर के कहीं भी कोई काम करने में कठिनाई होती है. हर क्षेत्र में अब कंप्यूटर का प्रयोग होने लगा है. दिन प्रतिदिन नए-नए मॉडल तथा नए-नए क्षमताओं वाले कंप्यूटरविभिन्न कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे हैं. अधिकतर काम अब कंप्यूटर से ही हो रहे हैं. इसलिए विभिन्न प्रकार के कामों को करने के लिए कंप्यूटर की क्षमता मतलब उसकी रैम रैम हार्ड डिस्क और प्रोसेसर आदि का ध्यान रखना पड़ता है. कई बार हमें आवश्यकता पड़ती है की हमारा कंप्यूटर कैसी परफॉर्मेंस देता है. आप अपने कंप्यूटर की परफॉर्मेंस कैसे देख सकते हैं? इसके लिए इस ब्लॉग को नीचे तक पढ़ें.


विंडोज की रेटिंग 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मैं माय कंप्यूटर के आइकन पर राइट क्लिक करके प्रॉपर्टीज पर क्लिक कर लेना है क्लिक करने के बाद नीचे दिया गया स्क्रीन शॉटआपको दिखाई देगा यहां आप अपने कंप्यूटर की रेटिंग देख सकते हैं यदि आपने अभी तक अपने कंप्यूटर की रेटिंग नहीं की है तो आगे की प्रोसेस के लिए आगे पढ़ें



आगे के ऑप्शन में आपको रेट दिस कंप्यूटर ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है मेरे कंप्यूटर में रेटिंग पहले से हो चुकी है इसलिए मैं आपको प्री असेसमेंट रेटिंग दोबारा से करके दिखा रहा हूं.


तो आप जैसे कि स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं की स्टेप वाइज स्टेप कंप्यूटर ऑटोमेटिक परफॉर्मेंसचेक कर रहा है. यह थोड़ा सा समय लेगा दोस्तों 10- 15 मिनट का और कई बार इसकी स्क्रीन फ्लैश भी करेगी नीचे स्क्रीन शॉट में देखें मीडिया एनकोडर की परफॉर्मेंस चेक हो रही है.


नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में हार्ड डिस्क की परफोर्मेंस चेक हो रही है .



इस तरह से कंप्यूटर की रेटिंग 5.9 आ गई. इसमें प्रोसेसर की रेटिंग 7.4, रैम की रेटिंग 7.4, ग्राफ़िक की रेटिंग 6.6 तथा हार्ड डिस्क की रेटिंग 5.9 आ रही है. पूरा औसत रेटिंग 5.9 आ रही है. आप इस रिपोर्ट को प्रिंग भी कर सकते हैं . इसमें आपके पुरे कंप्यूटर की सिस्टम जानकारी भी नीचे की तरफ दी गयी होती है .


इसमें आपको एक बात ध्यान देनी है की ये रेटिंग 1-10 में से ना होकर 1-7.9 तक ही होती है. 


आप किस तरह अपने कंप्यूटर की परफोर्मेंस रेटिंग इम्प्रूव कर सकते हैं? इसके लिए आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के विसुअल इफेक्ट एडजस्ट कीजिये, इंडेक्सिंग आप्शन को एडजस्ट कीजिये, पॉवर सेटिंग एडजस्ट कीजिये, डिस्क क्लीन अप की मदद लीजिये तथा अडवांस टूल जिसमे, इवेंट विवर व् डिस्क देफ्रेग्मेंटर जैसे टूल्स प्रयोग कर सकते हैं .


विडियो देखें 

इस तरह से आप अपने कंप्यूटर की परफोर्मेंस चेक कर सकते हैं जिससे अपने कंप्यूटर को कैसे इम्प्रूव करना है, जान सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए नीचे दिया गया विडियो देखें.




No comments:

Post a Comment

इन्हें भी पढ़ें ...