Friday, 31 August 2018

All Setting Options in 1 Folder?/कंप्यूटर की सारी सेटिंग सिर्फ एक ही फोल्डर में?

शॉर्टकट का दौर 
आज हम अपने जीवन में हर छोटी-मोटी समस्या या काम के लिए शॉर्टकट तरीका ढूंढते हैं, जिससे की काम आसानी से हो जाए. काफी हद तक इन सब में विज्ञान और तकनीकी की मदद से कामयाब भी हो गए हैं, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो जैसे -सड़क बनाने हो तो ऐसी मशीनें हो गयी हैं कि अब मजदूरों की संख्या बहुत कम प्रयोग होती है. इसी प्रकार ऑनलाइन शॉपिंग हो गई है, हम घर बैठे कोई भी सामान घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं. कंप्यूटर है, जिसमें बहुत सारे कठिनाई से होने वाले का हम आसानी से कर लेते हैं- जैसे की प्रजेंटेशन बनाना, एक्सेल की वर्कशीट बनाना, वर्ड में कोई लैटर टाइप करना या फिर कोई रिपोर्ट बनाना, Photoshop में Image Processing करना या कोरल ड्रा का प्रयोग करना, टैली का प्रयोग करना, वीडियो एडिटिंग करना, आवाज की मिक्सिंग करना, इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करना, facebook चलाना, वीडियो देखना, करंट लेटेस्ट न्यूज़ देखना आदि. इस तरह के तमाम काम हम कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं.



कंप्यूटर में शोर्टकट्स
हम सभी कंप्यूटर यूज़ करते हैं और कई बार हमें कंट्रोल पैनल की मदद से कंप्यूटर की सेटिंग चेंज करनी होती है और इसके ऑप्शन ढूंढने कई बार तो टिपिकल होते हैं कि वे मिलते नहीं हैं. इस ब्लॉग में आपको इसका सोल्यूशन मिलेगा, स्क्रीनशॉट में देखिए, आप को एक फोल्डर नजर आ रहा है जो टेक इंडिया मोड नाम का है.


इस फोल्डर को ओपन करने पर आप देख रहे हैं, इसमें एक्शन सेंटर के 15 टूल्स दिख रहे हैं और एडमिनिस्ट्रेटिव 9 दिख रहे हैं.


स्क्रॉल डाउन करने पर आपको डेट एंड टाइम के सभी टूल्स डेट एंड टाइम के सभी ऑप्शन, गैजेट्स के सभी ऑप्शन, डिवाइस मेनेजर डिवाइस एंड प्रिंटर के सभी ऑप्शन आपको स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहे हैं.


नीचे आपको फोल्डर आप्शन, फोंट्स आप्शन और Getting Started आप्शन दिख रहे हैं.


होमेग्रूप आप्शन,14 इंटरनेट ऑप्शंस, कीबोर्ड ऑप्शन, Index ऑप्शन स्क्रीनशॉट में दिख रहे हैं.


Windows Defender, Windows अपडेट तथा Windows Firewall के ऑप्शन आपको स्क्रीनशॉट में दिख रहे हैं.


इसी तरह कंप्यूटर में जितने भी कंट्रोल ऑप्शन होते हैं वह सभी इस फोल्डर में हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि यह फोल्डर कैसे बनता है. इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे स्क्रीनशॉट में दिए गए कोड को notepad की फाइल में टाइप कर लीजिए और Jio Tech India Mode की जगह पर आप अपने मनपसंद नाम डाल सकते हैं- जैसे की मेजिक मोड.


अब आपको इस कोड को कॉपी कर लेना है और डेस्कटॉप पर एक फोल्डर बना लेना है, इस फोल्डर के नाम की जगह कॉपी किया हुआ कोड पेस्ट कर देना है.


अब आपका यह फोल्डर मेजिक फोल्डर बन चुका है,इस एक होल्डर में आपके कंप्यूटर को कंट्रोल करने के सारे ऑप्शंस मौजूद होते हैं.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए हमारे वीडियो को देखें..


Thursday, 30 August 2018

Make Shortcut Key Underline? शॉर्टकट की (Key) को अंडरलाइन करें?

कंप्यूटर का युग 
आजकल कंप्यूटर तो हम सभी लोग प्रयोग में लाते है और कंप्यूटर पर बहुत सारे अपने काम आसानी से कर लेते हैं. इन कामों में, लैटर टाइप करना, रिपोर्ट बनाना, वीडियो एडिटिंग करना, प्रेजेंटेशन बनाना, एक्सेल की वर्कशीट बनाना, फोटोशोप करना, कोरल ड्रा में काम करना, टेली में काम करना तथा कई प्रकार के सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत से काम कंप्यूटर में करते हैं. इंटरनेट के भी बहुत सारे काम जैसे की ईमेल भेजना, facebook चलाना, फोटो डाउनलोड करना, वीडियो डाउनलोड करना और भी बहुत सारे इंटरनेट पर काम हम करते हैं. जैसा की आप जानते हैं, हम कंप्यूटर चलाते समय हम अधिकतर माउस का प्रयोग करते हैं. कीबोर्ड का काम केवल टाइप करने के लिए करते हैं. परंतु हम कीबोर्ड का प्रयोग करके कंप्यूटर को शार्टकट बटन की सहायता से काफी हद तक आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. कई प्रकार की सॉफ्टवेयर तथा एप्लीकेशन, जब हम रन करते हैं तो हमें माउस की सहायता से उसे कमांड देनी होती है, क्योंकि हमें उस कमांड की शार्टकट बटन नहीं पता होती है.


बनें स्मार्ट यूजर 
इसलिए इस ब्लॉग में आप पढ़ेंगे की कैसे किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को रन करते समय उसके कमांड में शॉर्टकट बटन को कैसे अंडरलाइन किया जा सकता है. जिससे हमें पता चल जाए की, इसकी शार्टकट बटन कौन सी है. आप देख रहे हैं स्कीनशॉट में notepad की एक फाइल खुली है, जिसमें मीनू के किसी भी अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन नहीं है.


शॉर्ट-कट अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन लाने के लिए आपको सबसे पहले कंट्रोल पैनल में चले जाना है. कंट्रोल पैनल खुलने के बाद आप को टैब Ease of Access Center दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक कर लीजिए, स्क्रीनशॉट देखें.


इसके बाद आपको Make The Keyboard Easier To Use पर क्लिक कर लेना है. क्लिक करते ही नई विंडो खुलेगी, इसमें आपको स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आना है. यहां आपको Underline Keyboard Shortcut and Access Key ऑप्शन दिख रहा होगा, जो कि ऑन ऑफ ऑप्शन है.


अब इस चेक बॉक्स आप्शन को ऑन कर दीजिए. इस चेक बॉक्स को ऑन करने के बाद एप्लाई बटन और उसके बाद ओके पर क्लिक कर लीजिए.


अब आप फिर से notepad की फाइल खोल कर देखें नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार फाइल मेनू, एडिट मीनू तथा सभी मीनू में आपको हर कमांड के एक अल्फाबेट के नीचे अंडरलाइन दिखाई देगी. यह आपकी शार्टकट की (Shortcut Key) है. Main मीनू के लिए आपको ALT शॉर्टकट की यूज़ करनी है, जैसे कि फाइल मेनू के लिए ALT+F यूज करना है, एडिट मेनू के लिए ALT + E, इसी प्रकार सब मीनू जैसे कि सेव, क्लोज, कट, कॉपी तथा पेस्ट के लिए CTRL + Underline Alphabet बटन का प्रयोग करना है.




इस तरह से आप आसानी से शार्टकट बटन बिना याद किए, कीबोर्ड से कंप्यूटर को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं और एक स्मार्ट यूजर बन सकते हैं. 

अधिक जानकारी के लिए हमारी वीडियो देखें ...


Wednesday, 29 August 2018

Change Your YouTube Channel URL?/यूटयूब चैनल का URL कैसे बदलें?

YouTube Channel URL Change?
YouTube के बारे में तो हम सभी जानते हैं और YouTube पर वीडियोस हम सभी देखते रहते हैं. किसी भी तरह की जानकारी के लिए या फिर कुछ सीखने के लिए YouTube के वीडियोस हम सभी देखते हैं, पर दोस्तों क्या आप जानते हैं कि जहां YouTube पर वीडियो हम मनोरंजन या फिर कुछ सीखने के लिए लिखते हैं, वही YouTube पर बहुत से लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए अपनी वीडियोस अपलोड करते हैं. YouTube एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म उन सभी के लिए बन चुका है और YouTube से अच्छी खासी कमाई भी लोग कर रहे हैं. YouTube पर बहुत से लोग अपना चैनल बनाकर अपने टैलेंट, मनोरंजन, कुछ सिखाने के वीडियोस आदि के आधार पर काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं. YouTube पर यदि आपने भी अपना चैनल बना रखा है और आपको यदि आवश्यकता पड़ी हैं, अपने चैनल के URL को चेंज करने की, तो इस ब्लॉग को जरूर पढ़ें.

모모 हमारे YouTube चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 모모



करना क्या है?
इस ब्लॉग में आप पढ़ेंगे के कैसे यूट्यूब चैनल के URL को चेंज कर सकते हैं, तो इसमें सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल ओपन कर लेना है जैसे कि स्क्रीन शॉट में नजर आ रहा है.



अगले स्टेप मैं आपको ब्राउज़र में नया टैब खोल कर Google plus प्रोफाइल पर क्लिक कर लेना है स्क्रीन शॉट देखें.


अब आपको स्क्रीन शॉट के अनुसार 3 डॉट के जस्ट सामने अबाउट ऑप्शन दिख रहा होगा, इस पर क्लिक कर लीजिए.


यहां आपको साइट्स टाइप दिख रहा होगा जिसमें पेंसिल आइकन बना है, उस पर क्लिक कर लीजिए.


इसके बाद आपकी विंडो साइट्स की खुल जाएगी यहां आपको अपना YouTube का URL नजर आ रहा होगा YouTube URL के सामने X बटन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करके इस URL को रिमूव कर दीजिए. 


URL को रिमूव करने के लिए एक कंफर्मेशन बॉक्स खुलेगा, उसमें कंटिन्यू पर क्लिक कर लीजिए.


अब आपको क्रिएटर स्टूडियो मैं चले जाना है.


क्रिएटर स्टूडियो में जाने के बाद आपको कस्टम यूआरएल वाले टैब पर क्लिक करके  क्रिएट कस्टम यूआरएल  क्लिक हेयर  पर क्लिक कर लेना है. इस स्क्रीन शॉट में आप को दिख रहा होगा कि नयी विंडो खुली है. 



कस्टम यूआरएल की यहां 3 ऑप्शन आपको दिख रहे है इनमें से मनपसंद URL आप को सेलेक्ट कर लेना है, सेलेक्ट करने के बाद चेंज URL बटन पर क्लिक कर लीजिए. 


क्लिक करते ही आपके सामने कंफर्मेशन डायलॉग बॉक्स खुलेगा, इसमें कंफर्म चॉइस बटन पर क्लिक कर दीजिए. 


अब आप ब्राउज़र मैं अपना YouTube चैनल का यूआरएल टाइप करके चेक कर सकते हैं कि आपका URL चेंज हो गया या नहीं, जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा है.


YouTube के चैनल का URL आप साल में केवल 3 बार ही चेंज कर सकते हैं, यह YouTube की पॉलिसी है. इसे आप को ध्यान में रखना चाहिए और अधिक जानकारी के लिए हमारी वीडियो को जरूर देखें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.


Tuesday, 28 August 2018

Play Video on Screen Anywhere? विडियो भी देखो और फ़ोन भी चलाओ?

एंड्राइड फ़ोन और यूट्यूब 
आजकल Android फोन की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि हर कोई छोटे से बड़ा Android फोन यूज करता है और YouTube वीडियोज़ तो हर कोई देखता है क्योंकि YouTube में मनोरंजन भी है, जानकारी भी है, सीखते भी हैं और देश दुनिया की विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. YouTube का क्षेत्र इतना विस्तृत हो गया है की हर छोटी मोटी जानकारी समस्या आदि के लिए व्यक्ति YouTube का सहारा लेता है। YouTube पर वीडियो देखते समय कई बार फोन में मैसेज आ जाते हैं या फिर नोटिफिकेशन आ जाते हैं जिनसे YouTube बंद हो जाता है या YouTube वीडियोस पुष हो जाते हैं जिससे हमें वीडियो देखने में काफी परेशानी होती है. वीडियो कई बार बंद हो जाने के कारण हमें YouTube दोबारा से ऑन करना पड़ता है और फिर से वह वीडियो को प्ले करना होता है. इस समस्या से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है?



करना क्या है?
इसका उपाय इस ब्लॉग में है, इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक ऐप इंस्टाल करनी होगी, जिससे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


इस ऐप का नाम है Awesome pop up video इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा.




जब इस ऐप को आप ओपन करेंगे इस ऐप की सेटिंग में जाकर आप YouTube की ID से इसमें साइन इन कर सकते हैं और इसके बाद इसकी ट्रांसपेरेंसी और इसके यूज़ करने के तरीके को चेंज कर सकते हैं.



इस ऐप के प्रयोग करने पर आप YouTube की किसी भी वीडियो को देखें तो आप उसे कहीं भी ड्रैग कर सकते हैं जिससे वह वीडियो कभी भी रुकेगी नहीं और आप अपना फोन भी आसानी से चला सकते हैं, वो भी वीडियो को देखते-देखते.


यह वीडियो फ्लोटिंग ऐप है इस ऐप में आप YouTube वीडियोज़ को आराम से बिना डिस्टरबेंस के देख सकते हैं क्योंकि यह ऐप वीडियो को स्वतंत्र रूप से फ्लोट करता है.



इस ऐप को आप कैसे यूज कर सकते हैं इसके लिए हमारी यह वीडियो जरूर देखें.



Check Your EPF Claim Status?/ईपीएफ क्लेम स्टेटस चेक करें?

Check Your EPF Claim Status Online
हम सभी कहीं न कहीं जॉब करते हैं, जिससे हमारी रोज़ी रोटी चलती है. EPF Employee Provident हम सभी का जमा होता रहता है जैसा कि हम सभी जानते हैं की आजकल हर कोई सरकारी नौकरी नहीं कर सकता क्योंकि सरकारी नौकरियों की संख्या अत्यधिक कम हो गई है और प्रतिस्पर्धा अत्यधिक बढ़ गई है जिससे हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। इसलिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों की संख्या अत्यधिक है. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी जो करते हैं उनका EPF हर महीने जमा होता रहता है और जब वह जॉब चेंज करते हैं तो उनका EPF नंबर भी चेंज हो जाता है फिर आवश्यकता पड़ती है EPF को विड्रॉल करने की.

EPF निकालने के लिए हमें ऑनलाइन सुविधा EPFO की तरफ से मिल चुकी है परंतु कभी कभी ऑनलाइन सुविधा काम नहीं करती है इसके स्थान पर हमें ऑफलाइन EPF निकालना पड़ता है. EPF क्लेम करने के बाद claim स्टेटस चेक करते रहना चाहिए। क्लेम स्टेटस कैसे चेक करते हैं, यह आप क्रमशः नीचे पढ़ें :

क्या करें ?
इसके लिए सबसे पहले आपको Google में टाइप करना है चेक EPF क्लेम स्टेटस, इसके बाद एंटर कर दीजिए जैसे कि स्क्रीनशॉट में दिया गया है.



अगला स्टेप में EPFO की वेबसाइट खुल जाएगी. ईपीएफओ की वेबसाइट खोलने के बाद आपको यूएएन नंबर और कैप्चा कोड डालना है और उसके बाद आपको इंटर कर देना है, जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा है. 

इसके बाद आपको नेक्स्ट स्टेप में सेलेक्ट मेंबर ID कर लेनी है और व्यू क्लेम स्टेटस पर क्लिक कर लेना है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट देख रहे हैं.



अब आपको आपके ईपीएफ का क्लेम स्टेटस शो हो रहा होगा इसमें आप अपने EPF से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं, EPF क्लेम अंडर प्रोसेस है जैसा कि स्क्रीन शॉट में दिखा रहा है. 


इसमें Form 10 C का अलग Withdrawal Status Show करेगा और Form 19 का EPF final Settlement  से शो करेगा. स्क्रीन शॉट में इन दोनों का क्लेम स्टेटस अलग-अलग Under Process शो कर रहा है. 
इस तरह से आप सभी अपने EPF का क्लेम स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए हमारा विडियो जरूर देखें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.



Sunday, 26 August 2018

Check ITR Status Online? चेक करें आईटीआर स्टेटस?

ITR Status/आईटीआर स्टेटस 


नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल अधिकतर काम फिर चाहे वह कोई सरकारी सुविधा हो जैसे कि आधार कार्ड बनाना पैन कार्ड बनाना वोटर id बनाना ड्राइविंग लाइसेंस बनाना राशन कार्ड बनाना है यह सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं इसी क्रम में सरकार ने इनकम टेक्स रिटर्न मतलब ITR फाइल करना ऑनलाइन कर दिया है इनकम टेक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल करना काफी आसान है रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया की पोस्ट मैं कुछ समय बाद ब्लॉग  पर डालूंगा फिलहाल इस पोस्ट पर मैं आपको बताऊंगा कि इनकम टेक्स रिटर्न itr फाइल करने के बाद उसका स्टेटस आप कैसे खुद चैक कर सकते हैं जब हम इन कम टेक्स रिटर्न फाइल कर देते हैं तो उसके बाद हमें एकनॉलेजमेंट शीट प्रिंटआउट मिलती है जिसमें एकनॉलेजमेंट नंबर होता है यदि हमने ऑनलाइन वेरीफाई आधार के थ्रू किया है तो हमें इस प्रिंट को बेंगलुरु नहीं भेजना पड़ता परंतु यदि हमने ऑफलाइन मोड में वेरीफाई किया है तो हमें एकनॉलेजमेन्ट का प्रिंटआउट बेंगलुरु भेजना पड़ता है साधारण डाक से या फिर स्पीड पोस्ट से इसके बेंगलुरु पहुंचने की समय सीमा 120 दिन होती है ITR फाइल करने के बाद आपको कुछ दिनों के बाद अपना इनकम टेक्स रिटर्न का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए कि आपका इनकम टेक्स रिटर्न वेरीफाई हो चुका है या नहीं इनकम टेक्स रिटर्न का स्टेटस कैसे चेक करना है आगे पढ़िए। 


ऐसे चेक करें ITR Status
इसके लिए सबसे पहले आपको google में टाइप कर लेना है, ई फाइलिंग जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है. इसके बाद आप जैसे ही सच बटन पर क्लिक करेंगे सबसे ऊपर इनकम टेक्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट आपको नजर आएगी इस वेबसाइट पर क्लिक करें जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है.


इसके बाद आपको लेफ्ट हैंड साइड में लिस्ट में आई ITR स्टेटस दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक कर लीजिए.


अगले स्टेप में आपको कुछ इस तरह का व्यू दिखेगा स्क्रीनशॉट रहा है इसमें आपको अपना पेन नंबर और एक नॉलेज मेंट नंबर साथ में कैप्चा कोड डाल देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है,


इसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा टॉप पर यदि आपका रिटर्न वेरीफाई हो चुका है तो आपको मैसेज दिखेगा Return Submitted and Verified और अगर आपका रिटर्न समिट हो चुका है और वेरीफाई नहीं हुआ है तो मैसेज दिखेगा Return Submitted and Not Verified इस तरह से आप सभी अपने आप अपना ITR स्टेटस चेक कर सकते हैं. यह बहुत ही आसान है.

पूरी प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए हमारे वीडियो को जरुर देखें। 


Saturday, 25 August 2018

Use Mouse/Keyboard in Android Phone?/अपने मोबाइल को माउस/कीबोर्ड से चलायें?

मोबाइल को कंप्यूटर की तरह यूज़ करें?
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कंप्यूटर का प्रयोग आज तकनीकी के साथ हर क्षेत्र में होने लगा है. इसके चलते हर कोई कंप्यूटर को सीख रहा है और इसमें रुचि ले रहा है जिससे वह तकनीकी के साथ साथ चल सके. कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल का प्रयोग भी हर हाथों में होने लगा है, जिसे जीवन बहुत ही आसान हो गया है. कई बार कंप्यूटर के काम मोबाइल में करने पड़ते हैं परंतु हम नहीं कर पाते तो कभी-कभी आवश्यकता होती है कि मोबाइल में कंप्यूटर की तरह माउस और कीबोर्ड जोड़कर कंप्यूटर के काम भी मोबाइल में कर लिए जाएं। android मोबाइल को माउस और कीबोर्ड से आप कैसे चला सकते हैं. इसके लिए आपको किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी इसके लिए ब्लॉग पढ़ते रहिए नीचे तक. 


किन चीज़ों की आवश्यकता होगी?
इसके लिए सबसे पहले आपको आवश्यकता पड़ेगी ऑन द गो मतलब ओटीजी केवल की. OTG (On the Go) केवल आपको किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर की दुकान से आसानी से मिल जाएगी.


अब आपके पास एक मल्टी usb पोर्ट (Multi USB port Hub) होना चाहिए, जिसमें आप अपना माउस और कीबोर्ड अटैच कर सके.


आपको एक माउस की आवश्यकता होगी माउस आपका usb वाला होना चाहिए। पुराना माउस नहीं होना चाहिए।


माउस के साथ-साथ एक usb सपोर्ट कीबोर्ड भी आपके पास होना चाहिए।


सभी को जोड़ना कैसे है?
अब कीबोर्ड और माउस को मल्टी usb पोर्ट में कनेक्ट कर दीजिए और अपने OTG Cable का usb सॉकेट शिरा Multi USB port में कनेक्ट कर लीजिए. इसके बाद आपको अपने OTG केवल का एक शिरा अपने android फोन में कनेक्ट कर लेना है.

अब आप अपने android फोन को माउस और कीबोर्ड से चला सकते हैं, जैसे कि मैं स्क्रीनशॉट मैं आपको दिखा रहा हूं कि फोन में मैंने ऑफिस 2003 ओपन कर रखा है जिसमें माउस पॉइंटर शो हो रहा है और कीबोर्ड से मैं टाइपिंग कर रहा हूं.

इस तरह आप सभी अपने मोबाइल को माउस और कीबोर्ड से कनेक्ट कर चला सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए हमारा youtube वीडियो देखें..


Friday, 24 August 2018

Stuck Caps Lock Key in Laptop/PC?/लैपटॉप/पीसी की कैप्स लॉक बटन काम नहीं कर रही?

Stuck Caps Lock Key की समस्या 

आजकल लैपटॉप में या कंप्यूटर में कैप्स लॉक बटन ठीक प्रकार से काम करना बंद कर देती है, मतलब हैंग हो जाती हैं या ऑन ऑफ LED स्टक हो जाती है. हैंग होने के कारण  जब हम  किसी डॉक्यूमेंट  यह एप्लीकेशन  में टाइप  करते हैं  तो  सब  कैपिटल लेटर में टाइप होता है, स्मॉल  टाइप करने के लिए  हमारी बटन  काम नहीं करती है जैसा कि नीचे स्क्रीन शॉट मैं दिया है.


कैप्स लॉक बटन के स्टक हो जाने से  हमें कंप्यूटर या लैपटॉप में काम करने में बहुत परेशानी होती है, क्योंकि कभी हमें कैप्स लॉक ऑन करना पड़ता है और कभी ऑफ़ करना पड़ता है. इस समस्या का समाधान कैसे किया जाए इसके लिए इस ब्लॉग को नीचे तक पढ़ें .. 


इसका Solution ये रहा 


इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में कण्ट्रोल पैनल खोल लेना है. कण्ट्रोल पैनल में जाने के बाद आपको ईज ऑफ़ एक्स्सस सेण्टर पर क्लिक कर लेना है.



इसके बाद आपको change how your keyboard works पर क्लिक कर लें.


इसके बाद आपको Add a Dvorak keyboard and change other keyboard input setting पर क्लिक कर लें.




अब आपका Region and Language डायलोग बॉक्स खुलेगा इस बॉक्स में आपको एक Keyboard and Languages टैब पर क्लिक कर लेना है. इसमें Change Keyboards बटन पर आपको click कर लेना है.


इसके बाद आपका Text Services and Input languages box खुलेगा  इसमें आपको Press the SHIFT key बटन दिखेगा इसे ऑन कर दें और उसके बाद apply and ok पर क्लिक कर दें. 


अब आप कैप्स लॉक बटन को ऑन / ऑफ़ कर सकते हैं Shift Key  से. जब भी कैप्स लॉक की को ऑफ करना हो आप शिफ्ट प्रेस करें और ऑन करना हो तो कैप्स लॉक प्रेस करें. 

इस प्रोसेस का विडियो नीचे दिया गया है.


इन्हें भी पढ़ें ...