Thursday, 20 September 2018

Mostly Used Shortcut Keys for PC ? /महत्वपूर्ण शॉर्टकट कीज़ (Shortcut Keys)?

सामान्य रूप से प्रयोग होने वाले कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण शॉर्टकट कीज़ (Shortcut Keys)



शॉर्टकट कीज़  

Alt+F                             खुले हुए प्रोग्राम के फाइल मेनू के सारे ऑप्शन .
Alt+E                             खुले हुए प्रोग्राम के एडिट मेनू के सारे ऑप्शन
Alt+Tab                        खुले हुए प्रोग्राम को आपस में स्विच करने के लिए.
F1                                   किसी भी प्रोग्राम की हेल्प के लिए
F2                                   फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए
F5                                   रिफ्रेश करने के लिए
Ctrl+A                           सारे टेक्स्ट या फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करने के लिए
Ctrl+B                            सिलेक्टेड टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
Ctrl+I                             सिलेक्टेड टेक्स्ट को इटेलिक करने के लिए
Ctrl+U                           सिलेक्टेड टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए
Ctrl+F                            टेक्स्ट या फाइल को ढूँढने के लिए
Ctrl+S                            खुली हुई फाइल को सेव करने के लिए
Ctrl+X                            टेक्स्ट, फाइल, फोल्डर को कट करने के लिए
Ctrl+C                            टेक्स्ट, फाइल, फोल्डर को कॉपी करने के लिए
Ctrl+V                           टेक्स्ट, फाइल, फोल्डर को पेस्ट करने के लिए
Shift+Del                     सिलेक्टेड फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए वो भी बिना रिसाइकिल                         बिन में भेजे
Ctrl+Z                            किसी स्टेप को पीछे करने के लिए
Ctrl+Y                            किसी स्टेप को आगे करने के लिए
Ctrl+K                            सिलेक्टेड टेक्स्ट पर हाईपरलिंक करने के लिए
Ctrl+P                            प्रिंट देने के लिए
Ctrl+Shift+Esc              टास्क मेनेजर खोलने के लिए 
Windows + D                सभी विंडोज को मिनिमाइज़ कर सीधे डेस्कटॉप के लिए 
Alt+F4                           किसी भी खुली हुई विंडोज को बंद करने के लिए



Friday, 14 September 2018

WhatsApp & Voot App in JIO PHONE/ अब जिओ फ़ोन में WhatsApp & Voot App चलायें

जिओ फ़ोन में YouTube, WhatsApp & VOOT 
जियो फोन देश में काफी तेजी से फैल चुका है और यह अत्यधिक लोकप्रिय भी हो चूका है. इतनी किफायती मूल्य में सभी को उपलब्ध है, जिससे संचार में नई क्रांति आ गई है. हर हाथ में फोन हो गया है, हर कोई इंटरनेट चला रहा है. जियो की तरफ से इतने सस्ते प्लान (Rs. 49 for 28 Days ) हैं, की गरीब से गरीब आदमी भी अब फोन आसानी से लेकर चला रहा है.

Jio Phone 

YouTube

जिओ फ़ोन अब पूरी तरह से स्मार्ट हो चूका है, क्योंकि जिओ फ़ोन में अब आपको स्मार्ट फ़ोन की तरह YouTube, WhatsApp & VOOT आदि ऐप्लिकेषन भी मिल चुके हैं. जिओ ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी देते हुए अब YouTube भी जिओ  स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है, जिससे अब उपभोक्ता YouTube का प्रयोग कर पाएंगे। YouTube सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला वीडियो प्लेटफार्म है, जिस पर लोगो द्वारा सबसे ज्यादा वीडियो देखे जाते हैं. इनमे मनोरंजन के वीडियो , सीखने-सिखाने के वीडियो, समाचार के वीडियो तथा अन्य सभी प्रकार के वीडियो हर उम्र वर्ग  देखे जाते हैं. जिओफोन में YouTube के आ जाने से अब हर आम व्यक्ति की भी पहुँच आसानी से YouTube तक हो जाएगी. डिजिटल छेत्र में जिओ फोन एक अभूतपूर्व क्रांति है और धीरे-धीरे इसमें प्रचलित एप्लिकेशन जिओ द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं.


WhatsApp

जियो फोन में अभी अभी WhatsApp भी दे दिया गया है, जिससे अब जियो फोन के यूजर्स WhatsApp यूज कर सकते हैं. जिओ फ़ोन में FaceBook पहले ही दे दिया गया था.

WhatsApp और VOOT ऐप के अलावा जियो फोन में बहुत सारे ऐप्स पहले से ही मौजूद हैं, जैसे - फर्स्ट  पोस्ट, Google Map, NM App, News 18, jio Express news, jio TV, PDF viewer, jio video call, jio switch, English Guru, Facebook, Jio cinema, hotstar, cricketnext, myjio, jio cloud, jio music, jio chat, Moneycontrol, BookMyShow, bhamashah, jio pay आदि. अब केवल यूजर्स को YouTube का इंतजार है, आशा है कि YouTube ऐप जल्द ही जियो फोन में अवेलेबल होगा.

Video Call/Chat का आप्शन नहीं 

Whatsapp में अभी विडियो काल का फीचर नहीं दिया गया है. ये फीचर भी जल्द ही उपलब्ध होगा. जैसा की हम सभी स्मार्टफोंस में विडियो काल whatsapp के जरिये करते रहते हैं.

Status भी नहीं लगा सकेंगे 

हम सभी स्मार्टफोंस में स्टेटस लगते रहते हैं. लेकिन जिओ फ़ोन में Whatsapp में अभी आप अपना स्टेटस भी नहीं डाल सकेंगे, क्योंकि अभी या फीचर Whatsapp में नहीं दिया गया है.

VOOT App

WhatsApp के साथ-साथ VOOT एप भी यूजर्स के लिए अब अवेलेबल है. अब यूजर्स अपने जियो फोन में WhatsApp के साथ-साथ VOOT ऐप भी यूज़ कर सकते हैं. 

विडियो देखें 







Thursday, 13 September 2018

ADMIT CARD UPPCL OFFICE ASSISTANT GRADE-III/ एडमिट कार्ड UPPCL कार्यालय सहायक श्रेणी ३

डाउनलोड एडमिट कार्ड (OFFICE ASSISTANT GRADE-III)

UPPCL ने Advt. No. 01-VSA/2017 (शंशोधित) OFFICE ASSISTANT GRADE-III के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. UPPCL की तरफ से सभी अभ्यर्थियों को ईमेल भी भेजा गया है. अभ्यर्थी UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


डाउनलोड करें ADMIT-CARD (OFFICE ASSISTANT GRADE-III) यहाँ से


UPPCL की ओर से जारी विज्ञप्ति में आशुलिपिक (श्रेणी - ३ पद कोड २४) तथा कार्यालय सहायक (श्रेणी - ३ पद कॉड २६) के लिए क्रमश: 227 तथा 2296 पदों की रिक्तियां निकली गयी थी. इनकी परीक्षा भी फरवरी में करायी गयी थी जो की किसी कारणवश निरस्त कर दी गयी. अब दोबारा से परीक्षा करायी जा रही है. परीक्षा तीन भागों में होनी है.
प्रथम भाग : इसमें CCC स्तर का कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित 50 प्रश्न होंगे. Negative Marking में 0.25 काट लिए जायेंगे. इसमें कम से कम २० अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.

द्वितीय भाग : आशुलिपिक (श्रेणी - ३ पद कोड २४) के लिए प्रश्न पत्र इस प्रकार होगा :
सामान्य अध्ययन ------------- 25
तार्किक ज्ञान  -------------------45
सामान्य हिंदी  (१२ स्तर )  ------65
सामान्य अंग्रेजी  (१२ स्तर ) -----65

कार्यालय सहायक (श्रेणी - ३ पद कॉड २६) के लिए प्रश्न पत्र इस प्रकार होगा :

सामान्य अध्ययन ------------- 25
तार्किक ज्ञान  -------------------45
सामान्य हिंदी  (१२ स्तर )  ------55
सामान्य अंग्रेजी  (१२ स्तर ) -----55

तृतीय भाग : उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को Merit के आधार पर  टंकण परीक्षा तथा आशुलेखन परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा.

Wednesday, 12 September 2018

Download Admit Card, Mock Test Link (RRB Group D)/ एडमिट कार्ड डाउनलोड रेलवे ग्रुप D भर्ती के लिए मॉक टेस्ट लिंक

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी के Admit Card जारी किये 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB ग्रुप D की हो रही भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थियों को अपने क्षेत्रीय वेबसाइट जैसे कि इलाहाबाद अहमदाबाद चंडीगढ़ जहां से भी उन्होंने फॉर्म भरा होगा उसकी वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है. यहां आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिख जाएगा इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट 

Ajmer rrbajmer.gov.in

Gorakhpur rrbgkp.gov.in

Ahmedabad rrbahmedabad.gov.in

Chennai rrbchennai.gov.in

Bangalore rrbbnc.gov.in

Kolkata rrbkolkata.gov.in

Allahabad rrbald.nic.in

Guwahati rrbguwahati.gov.in

Bhubaneswar rrbbbs.gov.in

Patna rrbpatna.gov.in

Bhopal rrbbpl.nic.in

Mumbai rrbmumbai.gov.in

Chandigarh rrbcdg.gov.in

Secunderabad rrbsecunderabad.nic.in

Bilaspur rrbbilaspur.gov.in

Ranchi rrbranchi.gov.in

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी (Mock Test Link) जारी किया

Railway Recruitment Board ने ग्रुप D की भर्ती के लिए परीक्षार्थियों हेतु मॉक टेस्ट का लिंक जारी कर दिया है. परीक्षार्थी इस लिंक पर क्लिक करके मॉक टेस्ट दे सकते हैं. मॉक टेस्ट की तरह ही ऑनलाइन एग्जाम होगा. अभ्यर्थी रेलवे की वेबसाइट से जाकर इस लिंक को ओपन कर सकते हैं. ओपन करने के बाद लॉगिन कर लेना है और सभी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ लेना है.

मॉक टेस्ट के लिए यहां क्लिक करें


रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी (Group D) की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा की तिथि, जगह, समय आदि के लिए एक लिंक जारी कर दिया है. परीक्षा की तिथि, जगह, समय, आदि की जानकारी के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाना है. 
इसके बाद आपको अदर रेलवे साइट्स टैब दिख रहा होगा यहां से आपको रेलवे रेलवे की उस साइट पर चले जाना है जहां से आपने ग्रुप डी का फॉर्म भरा था.

उस साइट पर जाने के बाद आपको इसका लिंक दिख जाएगा इस लिंक पर क्लिक कर लीजिए.

यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर देना है,


इसके बाद आपको स्क्रीन शॉट के अनुसार परीक्षा की तिथि परीक्षा का स्थान व परीक्षा का समय गेट बंद होने का समय पहुंचने का समय आदि की जानकारी दिख जाएगी इसे आप प्रिंट भी कर कर रख सकते हैं अपने पास जानकारी के लिए आपको ध्यान रखना है दोस्तों कि यह कोई कॉल लेटर नहीं है यह केवल आपकी जानकारी के लिए है कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होगा वह भी परीक्षा से 4 दिन पहले. 

परीक्षा का स्थान तथा समय (Status of Time and Place.) जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Friday, 7 September 2018

Create/Sign Up Gmail ID with Plan? जीमेल आईडी बनायें?

जीमेल 
जीमेल, गूगल की तरफ से एक निःशुल्क सेवा है, जो की सभी के लिए है. जीमेल का प्रयोग सन्देश भेजने लिए और पाने के लिए लगभग हर कोई आजकल करता है. इसमें आपको 15 GB तक फ्री स्टोरेज स्पेस मिलता है. इससे अधिक स्पेस के लिए आपको पेड प्लान चुनने पड़ेंगे, जो की हैं – Rs. 130 में 100 GB प्रतिमाह, Rs. 650 में 1 TB प्रतिमाह, Rs. 1300 में 2 TB प्रतिमाह, Rs. 6500 में 10 TB प्रतिमाह, Rs. 13000 में 20 TB प्रतिमाह तथा Rs. 19500 में 30 TB प्रतिमाह आदि हैं. जीमेल में अपनी आईडी मतलब एड्रेस कैसे बनाते हैं, इस ब्लॉग में पढ़ें.


Step 1 
सबसे पहले आपको गूगल में Gmail Sign Up टाइप करना है और एंटर कर लेना है. इसके बाद आपको Create your Google Account पर क्लिक कर लेना है.



इसके आलावा आप सीधे जीमेल भी खोल कर Create Account पर क्लिक कर सकते हैं. क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल जायेगा.


Step 2 
यहाँ आपको अपना नाम भर लेना है, उसके बाद यूजरनेम डाल लेना है. ध्यान रहे की जो भी यूजरनेम आप चुनेंगे वह गूगल के डाटाबेस में नहीं होना चाहिए. अब आपको एक मजबूत पासवर्ड डाल देना है. इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लीजिये. स्क्रीनशॉट देखें.


Step 3 
तीसरे स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और उसे वेरीफाई करना है. वेरीफाई के लिए आपके फ़ोन में गूगल की ओर से एक सन्देश आएगा जिसमे एक कोड होगा, उसे यहाँ पर डालकर आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है.


Step 4 
यदि आपका पहले से कोई ईमेल एड्रेस है, तो आप रिकवरी ईमेल एड्रेस में टाइप कर सकते है और नहीं है तो इसे खाली छोड़ दें. इसके नीचे आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है. उसके बाद आपको जेंडर सेलेक्ट कर लेना है. अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लें.


Step 5 
यहाँ पर आपके नंबर को रिसीव विडियो कॉल एंड मसेज के लिए यूज करने के लिए आपसे पूछेगा. आप अपनी इच्छा से स्किप कर सकते हैं या फिर Yes, I’M In भी चुन सकते हैं.


Step 6 
इस स्टेप में आपको गूगल के Privacy and Terms को I Agree बटन दबाकर स्वीकार कर लेना है.


Step 7 
आपको एक स्क्रीन सन्देश दिखेगा Welcome to Gmail, Your Name, अब आपका जीमेल खता बन चुका है.


यहाँ आपको इनबॉक्स दिख रहा होगा. अब आप जीमेल की सारी सुविधाओं का लाभ यहाँ से ले सकते हैं.



और अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखें :




Monday, 3 September 2018

Delete Browsing History in Mozilla Firefod/Google Chrome?/ इन्टरनेट की ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट करें?

इन्टरनेट का प्रयोग 
आज हम कंप्यूटर, इंटरनेट, मोबाइल आदि से इतना घिर चुके हैं कि इनके बिना जीवन की कल्पना बहुत ही मुश्किल है. इंटरनेट का प्रयोग तो अब कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल में भी अधिकतर होने लगा है, जिससे हर हाथ में मोबाइल होने के कारण इंटरनेट के प्रयोग में बहुत ही तेजी आई है. इंटरनेट चलाने के लिए कंप्यूटर में बहुत सारे Browser उपलब्ध हैं, जिनमें सबसे अधिक प्रयोग में आने वाले Browser Mozilla Firefox तथा Google Chrome हैं. इन Browsers में इन्टरनेट चलाते-चलाते काफी समय हो जाता है और हम ध्यान नहीं देते कि Browsing History बहुत लंबी हो गई है, जिसके कारण Cach, Cookies आदि हमारे कंप्यूटर में स्टोर हो जाती हैं और ब्राउज़र स्लो चलने लगता है या फिर कभी-कभी हैंग भी करता है. इसके लिए समय- समय पर हमें अपने Browser की हिस्ट्री को डिलीट करते रहना चाहिए.


Mozilla Firefox की हिस्ट्री  
हिस्ट्री में बहुत सारी चीजें होती हैं जैसे की, Browse की हुई Sites के अलावा कुकीज, कैच फाइल, सेव पासवर्ड, अदर डाटा, टेंपरेरी फाइल आदि भी होती हैं. इसलिए ब्राउज़र हिस्ट्री को डिलीट करते रहना चाहिए. यह आप कैसे कर सकते हैं इसके लिए पोस्ट को नीचे तक पढें. सबसे पहले Mozilla Firefox में आप देखिए कि कैसे Browsers हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं. 



अपने कंप्यूटर में Mozilla Firefox Browser ओपन कर लीजिए, इसके बाद दाहिने हाथ पर कोने पर ऊपर आपको तीन डैश दिख रहे होंगे, उस पर क्लिक कर लीजिए.

इसके बाद आपको मेनू बार में लाइब्रेरी ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक कर लीजिए.


लाइब्रेरी में आपको, आपके Browser की हिस्ट्री दिख जाएगी. 


हिस्ट्री टैब मैं आपको Clear Recent History ऑप्शन देख रहा होगा, उस पर क्लिक कर लीजिए.


अब एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमें आपको समय चुन लेना है कि आपको 1 घंटे पहले कि हिस्ट्री डिलीट करनी है या फिर पूरे दिन की या फिर 7 दिन की या फिर महीने भर की या फिर अभी तक की सारी हिस्ट्री. साइड में एक बटन दिख रहा होगा Details उस पर क्लिक कर लीजिए. इसमें आपको चैक बॉक्स ऑप्शन दिखाई देंगे. 


इन ऑप्शंस मैं आपको सात ऑप्शंस दिख रहे होंगे, (Browsing & Downloaded HIstory, Forms & Search History, Cookies, Cache, Active Logins, Offline Website Data and Site Preferences) इनमें से जो आपको उपयुक्त लगे, उन्हें चेक कर दीजिए और ओके बटन पर क्लिक कर दीजिए. 


इसकी शार्टकट की कंट्रोल शिफ्ट और डिलीट (Ctrl + Shift + Delete) को एक साथ दबाने पर भी आप Browser हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं.

Google Chrome की ब्राउज़िंग हिस्ट्री 
अगला Browser है, Google Chrome. गूगल क्रोम Browser में भी आपको दाहिने कोने पर 3 डॉट दिखाई दे रहे हैं, उस पर क्लिक कर लीजिए. नीचे हिस्ट्री ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर लीजिए.


इसके बाद आपको बाई तरफ Clear Browser Data दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक कर लीजिए. 


यहां आपको दो टैब दिख रहे हैं बेसिक और एडवांस. आप एडवांस में जाएंगे तो आपको सारे ऑन/ऑफ ऑप्शन दिखाई देंगे और समय भी आप यहां से सेलेक्ट कर सकते हैं. 


मोजिला Firefox में जिस तरह से आपने किया था ठीक उसी तरह से आप Google Chrome में भी शार्टकट की कंट्रोल शिफ्ट और डिलीट (Ctrl + Shift + Delete) से हिस्ट्री डिलीट का आप्शन खोल सकते हैं. 


इस तरह आप इंटरनेट ब्राउज़र को फास्ट चला सकते हैं, वो भी Browser के बिना हैंग हुए. 
अधिक जानकारी के लिए हमारी वीडियो देखें ...


इन्हें भी पढ़ें ...